ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आजमगढ़कोटे को लेकर डीएम कार्यालय पर महिलाओं का प्रदर्शन

कोटे को लेकर डीएम कार्यालय पर महिलाओं का प्रदर्शन

सगड़ी तहसील के मझौवा तालुका मुहम्मदपुर गांव की महिलाओं ने गुरुवार को राशन कोटे के निरस्तीकरण की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। इस दौरान जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर आरोप लगाया...

कोटे को लेकर डीएम कार्यालय पर महिलाओं का प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,आजमगढ़Thu, 22 Jun 2017 10:03 PM
ऐप पर पढ़ें

सगड़ी तहसील के मझौवा तालुका मुहम्मदपुर गांव की महिलाओं ने गुरुवार को राशन कोटे के निरस्तीकरण की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। इस दौरान जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर आरोप लगाया कि राशन कार्डधारकों को खाद्यान्न न देकर बाजार में बेच दिया जाता है। जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में महिलाओं ने कहा कोटेदार दूसरे गांव फत्तेपुर का निवासी है। पूर्व में ग्राम प्रधान भी रह चुका है। आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान और कोटेदार की मिलीभगत से ही राशन वितरण में भारी अनियमितता की जाती है। कोटा परिवर्तन के लिए वर्ष 2016 में तत्कालीन एसडीएम ने आदेश दिया था। मगर इसका पालन नहीं किया गया। पुन: आवेदनपत्र देने पर कोटे को लेकर गांव में दो बार खुली बैठक बुलाई गई। इसके बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। ऐसे में गांव की महिलाओं को मजबूर होकर जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन करने के लिए आना पड़ा। प्रदर्शन में प्रमुख रूप से विजय सोनकर, रामाश्रय, सर्वेश, सुनीता, सुमित्रा आदि महिलाएं शामिल रहीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें