ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आजमगढ़राशन न मिलने पर कोटेदार के घर किया हंगामा

राशन न मिलने पर कोटेदार के घर किया हंगामा

क्षेत्र के पकड़ी के लोगों ने राशन न मिलने पर शुक्रवार को कोटेदार के घर पहुंच कर हंगामा किया। छह माह से राशन न मिलने से ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों का आरोप है कि कोटेदार ने अभद्रता भी की विरोध...

राशन न मिलने पर कोटेदार के घर किया हंगामा
हिन्दुस्तान टीम,आजमगढ़Fri, 23 Jun 2017 10:48 PM
ऐप पर पढ़ें

क्षेत्र के पकड़ी के लोगों ने राशन न मिलने पर शुक्रवार को कोटेदार के घर पहुंच कर हंगामा किया। छह माह से राशन न मिलने से ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों का आरोप है कि कोटेदार ने अभद्रता भी की विरोध करने पर मारपीट पर उतारू हो गया। अंत्योदय व पात्र गृहस्थी के पात्र राशन कार्ड धारकों को राशन नही मिल रहा है। जिससे गांव के लोग आक्रोशित हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि छह माह से उन्हें राशन नही दिया जा रहा है और सराकरी गोदाम से हर माह राशन की निकासी की जा रही है। ग्रामीणों ने कोटेदार पर राशन की काला बाजारी करने का आरोप लगया। प्रधान दिलीप यादव ने कहा कि गांव में कुद 513 पात्र गृहस्थी व अंत्योदय उपभोक्ता हैं। 413 लोग ही गल्ला देते हैं ग्रामीणों ने कोटा की दुकान को दुसरे के नाम पर आवंटित करने की मांग की। मांग करने वालों में निशा गिरी, आरती, रीमा, चन्द्रावती, मंजू, इन्द्रकला, उषा, मैना, लक्ष्मी, शशिकला कस्तुरा आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें