ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आजमगढ़सीएमओ कार्यालय पर जांच को पहुंची कैग टीम

सीएमओ कार्यालय पर जांच को पहुंची कैग टीम

सीएमओ कार्यालय से जुड़े विभागों के कार्यों पर खर्च बजट की जांच को लेकर कैग की टीम गुरुवार को जिले में पहुंची। सीएमओ कार्यालय परिसर स्थित सभाकक्ष में टीम ने डेरा डाला है। जहां पर टीम के सदस्य कार्यालय...

सीएमओ कार्यालय पर जांच को पहुंची कैग टीम
हिन्दुस्तान टीम,आजमगढ़Thu, 22 Jun 2017 10:04 PM
ऐप पर पढ़ें

सीएमओ कार्यालय से जुड़े विभागों के कार्यों पर खर्च बजट की जांच को लेकर कैग की टीम गुरुवार को जिले में पहुंची। सीएमओ कार्यालय परिसर स्थित सभाकक्ष में टीम ने डेरा डाला है। जहां पर टीम के सदस्य कार्यालय से जुड़ी एक-एक फाइलों की पड़ताल में जुट गए हैं। 27 जून तक कैग टीम आडिट का कार्य करेगी और फिर दिल्ली आफिस को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। इलाहाबाद से आई छह सदस्यी टीम के सीएमओ कार्यालय पहुंचते ही एक बारगी हड़कंप सा मच गया। टीम ने कार्यालय के सभाकक्ष में अपना ठिकाना तय किया और वहीं बैठ कर सीएमओ से जुड़े सभी विभागों के अधिकारियों, बाबुओं आदि से पूछताछ व अन्य जानकारी जुटानी शुरू कर दी। टीम द्वारा एक-एक फाइलों को बारीकी से देखा जा रहा है। जिसके चलते कार्यालय के बाबुओं में घबराहट दिखाई दिया। टीम का कोई भी सदस्य मीडिया के लाख प्रयास के बाद भी वार्ता को तैयार नहीं हुआ। इस बाबत पूछे जाने पर सीएमओ डॉ. एसके तिवारी ने बताया कि यह टीम रूटीन आडिट करने आई है। अक्सर ही ऐसी टीम आती रहती है। 27 जून तक टीम जिले में रह कर स्वास्थ्य महकमे से जुड़ी फाइलों व अन्य पत्रावलियों की जांच कर अपनी रिपोर्ट कैग के दिल्ली आफिस पर प्रस्तुत करेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें