ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आजमगढ़जिला पंचायत सदस्य पद पर दोनों नामांकन पत्र वैध

जिला पंचायत सदस्य पद पर दोनों नामांकन पत्र वैध

त्रिस्तरीय पंचायत के रिक्त पदों पर उप चुनाव के लिए गुरुवार को नामांकन पत्रों की जांच की प्रक्रिया पूरी कर ली गई। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य के एक पद पर दोनों प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाए गए।...

जिला पंचायत सदस्य पद पर दोनों नामांकन पत्र वैध
हिन्दुस्तान टीम,आजमगढ़Thu, 22 Jun 2017 09:59 PM
ऐप पर पढ़ें

त्रिस्तरीय पंचायत के रिक्त पदों पर उप चुनाव के लिए गुरुवार को नामांकन पत्रों की जांच की प्रक्रिया पूरी कर ली गई। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य के एक पद पर दोनों प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाए गए। चार ग्राम प्रधान,छह बीडीसी पदों के लिए सभी 28 उम्मीदवारों के भी नामांकन पत्र वैध पाए गए। एक ग्राम प्रधान,तीन बीडीसी पदों पर एक-एक उम्मीदवार रह जाने से इनका निर्विरोध चुनाव तय हो गया है। 24 जून को सुबह 10 बजे से तीन बजे तक उम्मीदवारी वापस लेने का समय निर्धारित किया गया है। एक पद पर एक से अधिक प्रत्याशी होने पर 24 जून को ही चुनाव चिन्ह का आवंटन होगा और एक जुलाई को मतदान होगा। त्रिस्तरीय पंचायतों के रिक्त पदों पर उपचुनाव के लिए मंगलवार को गहमा-गहमी के बीच उम्मीदवारों ने नामांकन किया था। जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र वार्ड दो छपरा सुल्तानपुर (आरक्षित महिला ) सीट के लिए साधना देवी व किरन ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। फूलपुर विकास खंड में रिक्त शेखवलिया मटियार ग्राम प्रधान के लिए जलसा, अमरूनिशा , तारा देवी, केवला देवी ने नामांकन किया था। इसी ब्लाक के आदममऊ ग्राम प्रधान सीट के लिए रूपा, मुन्नी, मंजू ने नामांकन किया था। सठियांव ब्लाक के पाही जमीन पाही ग्राम प्रधान पद के लिए पूर्व प्रधान की पत्नी सुकुरी देवी, सूरज, दुखरन, विरेन्द्र, सविता, सुनील कुमार व कोदई ने पर्चा भरा था। बिलरियागंज ब्लाक में ग्राम पंचायत बागवार के ग्राम प्रधान पर पर मात्र एक उम्मीदवार रीता ने नामांकन पत्र किया था। इसके अलावा क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) के छह पदों के लिए भी नामांकन किए गए थे। पल्हनी क्षेत्र पंचायत में हैदराबाद बीडीसी सीट पर सुषमा यादव पत्नी स्व. जयप्रकाश, सठियांव ब्लाक में डिलिया ग्राम पंचायत के रिक्त बीडीसी सीट के लिए प्रदीप जायसवाल, रामध्यान, मोती व कपूर सोनकर ने नामांकन पत्र भरा था। तहबरपुर ब्लाक में के जानकीपुर के क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए फूलमती पत्नी शिवनाथ ने पर्चा भरा था। मिर्जापुर ब्लाक में रेवड़ा परवेजपुर व कैथौली (सम्मिलित) बीडीसी पद के लिए जितेन्द्र पुत्र तिलठू, लालगंज ब्लाक में डोमनपुर बीडीसी पद के लिए गंगा पुत्र पुनवासी व परमजीत पुत्र बासदेव ने नामांकन किया था। मार्टीनगंज ब्लाक में सिकरौर सहबरी प्रथम बीडीसी पद के लिए गौरव, राजेश व देवी सिंह ने नामांकन किया था। रिक्त जिला पंचायत सदस्य पद के लिए गुरुवार को कलक्ट्रेट स्थित एडीएम वित्त एवं राजस्व की कोर्ट में नामांकन पत्रों की जांच की गई। जबकि चार ग्राम प्रधान और छह बीडीसी पदों के लिए संबंधित ब्लाक मुख्यालयों पर नामांकन पत्रों की जांच की गई। एडीएम वित्त एवं राजस्व बीके गुप्ता ने बताया कि जांच में सभी उम्मीदवारों के पर्चे वैध पाए गए। ग्राम पंचायतों के 95 वार्ड मेंबर के पद खाली रह जाएंगे95 वार्डों से एक भी नहीं हुए थे नामांकन 61 वार्डों से निर्विरोध चुने जाएंगे वार्ड मेंबरदो वार्ड से चार के दावेदारी से निर्विरोध चुनाव फंसा आजमगढ़। निज संवाददातात्रिस्तरीय पंचायतों के उप चुनाव में भी ग्राम पंचायतों के 95 सदस्य (वार्ड मेंबर) के पद खाली रह जाएंगे। इन पदों पर एक भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं किए गए थे। जबकि 61 सदस्य (वार्ड मेंबर) के पदों पर एक-एक उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। जांच में सभी के पर्चे वैध पाए गए हैं। ऐसे में 61 वार्ड मेंबरों का निर्विरोध चुना जाना तय हो गया है। कोयलसा ब्लाक में जयरामपुर ग्राम पंचायत के दो वार्डों से चार उम्मीदवारों के नामांकन होने से यहां निर्विरोध चुनाव कराना मुश्किल हो गया है। हालांकि नामवापसी के दौरान ग्राम प्रधान एक-एक दावेदार को उम्मीदवारी वापस कराने की कोशिश में लगे हैं। ताकि यहां के भी वार्ड मेंबर निर्विरोध चुने जा सकें। जिले में ग्राम पंचायतों के रिक्त 159 सदस्य (वार्ड मेंबर) पदों पर उपचुनाव के लिए 20 जून को नामांकन की प्रक्रिया पूरी की गई थी। तहबरपुर ब्लाक में ग्राम पंचायतों के 12 , लालगंज में सात,पवई में 11,जहानागंज में चार,तरवा में चार और बिलरियागंज में एक सदस्य (वार्ड मेंबर) पद रिक्त थे। सभी पदों पर एक-एक उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। किसी दूसरे प्रत्याशी के न होने से इन पदों पर निर्विरोध वार्ड मेंबर चुना जाना तय है। इसके अलावा कोयलसा ब्लाक में ग्राम पंचायतों के रिक्त ग्राम पंचायतों के रिक्त 15 सदस्य (वार्ड मेंबर) पदों के सापेक्ष पांच, मिर्जापुर ब्लाक में 13 के सापेक्ष एक,सठियांव ब्लाक में 12 के सापेक्ष पांच, महराजगंज ब्लाक में 11 के सापेक्ष पांच और पल्हनी ब्लाक में 26 के सापेक्ष आठ पदों पर नामांकन किए गए थे। इन ब्लाकों में नामांकन के अभाव में ग्राम पंचायतों के 52 सदस्य (वार्ड मेंबर) पद खाली रह गए। जबकि अहरौला ब्लाक में ग्राम पंचायतों के रिक्त 19 सदस्य (वार्ड मेंबर), अजमतगढ़ ब्लाक में रिक्त सात, रानी की सराय ब्लाक में रिक्त 10 और मार्टीनगंज ब्लाक में रिक्त सात पदों पर एक भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं किए गए थे। ऐसी स्थिति में इन ग्राम पंचायतों में रिक्त सभी पद खाली रह गए हैं। गुरुवार को संबंधित ब्लाक मुख्यालयों पर दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की जांच की गई। जांच में सभी के नामांकन पत्र वैध पाए गए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें