ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश औरैयाकागज की गड्डी थमा युवक से बीस हजार ले भागा टप्पेबाज

कागज की गड्डी थमा युवक से बीस हजार ले भागा टप्पेबाज

क्षेत्र के गांव परास स्थित बडौदा पूर्वी उप्र ग्रामीण बैंक में खाते में बीस हजार जमा करने आए युवक को टप्पेबाज ने अपना शिकार बना लिया। टप्पेबाज ने कागज की गड्डी को दो लाख बता युवक को थमा दिए और उसके...

कागज की गड्डी थमा युवक से बीस हजार ले भागा टप्पेबाज
Center,KanpurTue, 23 May 2017 12:17 AM
ऐप पर पढ़ें

क्षेत्र के गांव परास स्थित बडौदा पूर्वी उप्र ग्रामीण बैंक में खाते में बीस हजार जमा करने आए युवक को टप्पेबाज ने अपना शिकार बना लिया। टप्पेबाज ने कागज की गड्डी को दो लाख बता युवक को थमा दिए और उसके बीस हजार लेकर भाग निकला। गांव परास निवासी जयराम पाल ने बताया कि उसने अपनी फसल बेंची थी जिससे बेंचने के बाद हुई 20 हजार की बचत को सोमवार सुबह करीब 11 बजे वह गांव के बैंक में जमा करने पहुंचा। जयराम ने बताया कि वह जैसे ही बैंक के अन्दर पहुंचा तो एक युवक से उसने जमा पर्ची भरने में मदद मांगी तो युवक ने उससे बातचीत शुरू कर दी और एक रूमाल में बंधी कागज की गड्डी को दो लाख बताकर इन्हे भी उसी के (जयराम के) खाते में जमा करने को कहा, झांसे में आए जयराम ने कागज की गड्डी ले ली और अपने बीस हजार युवक को दे दिए, मौका पाकर युवक बैंक से भाग निकला, कुछ देर बाद जब जयराम ने गड्डी खोलकर देखी तो उसके होश उड़ गए, रूमाल में केवल कागज की गड्डी नोट के आकार में थी। खुद के साथ हुई ठगी की शिकायत युवक ने मैनेजर व कंट्रोल रूम में की। सूचना पर सीओ राजेश पाण्डेय, इंस्पेक्टर संजय त्यागी मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी की मदद से आरोपी की पहचान करनी शुरू की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें