ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहासमाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने को युवाओं को आना होगा आगे: मेजर जनरल एसएस अहलावत

समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने को युवाओं को आना होगा आगे: मेजर जनरल एसएस अहलावत

जाट समाज अमरोहा के तत्वाधान में जोया में आयोजित युवा जाट सम्मेलन में मुख्य अतिथि मेजर जनरल एसएस अहलावत ने कहा कि कोई भी समाज बिना शिक्षा के तरक्की नहीं कर सकता। आज हमारे समाज को रोजगार परक शिक्षा की...

समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने को युवाओं को आना होगा आगे: मेजर जनरल एसएस अहलावत
हिन्दुस्तान टीम,अमरोहाSun, 22 Oct 2017 06:17 PM
ऐप पर पढ़ें

जाट समाज अमरोहा के तत्वाधान में जोया में आयोजित युवा जाट सम्मेलन में मुख्य अतिथि मेजर जनरल एसएस अहलावत ने कहा कि कोई भी समाज बिना शिक्षा के तरक्की नहीं कर सकता। आज हमारे समाज को रोजगार परक शिक्षा की अतिआवश्यकता है। समाज में व्याप्त कुरीतियों को केवल शिक्षा के माध्यम से ही समाप्त किया जा सकता है। गढ़ विधानसभा से भाजपा के विधायक चौधरी कमल मलिक ने कहा कि संगठित होकर ही कुछ किया जा सकता है जिस समाज की राजनीति में दखल नहीं होती वहां समाज पिछड़ जाता है और इसमें प्रमुख भूमिका हमारी युवा शक्ति को निभानी होगी। बिजनौर में लेबर कमिश्नर सुरजीत सिंह ने कहा की हमारे युवाओं को छोटी छोटी कुरीतियों को जड़ से समाप्त करने के लिए संगठित होना होगा और उन पर मंथन करना होगा कि आखिर इनको कैसे समाप्त किया जा सकता है। भाजपा नेत्री कविता चौधरी, वरिष्ठ सर्जन डॉ. एसपी पेशल, धर्मवीर चौधरी ने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। इनमें प्रमुख रूप से तानिया सांगवान ,हिमानी चौधरी, शिवानी चौधरी ,सलोनी चौधरी, हरेंद्र चौधरी ,रीता चौधरी, पिंकल चौधरी,अभय चौधरी, आदि थे। कार्यक्रम में तेजवीर सिंह अलुना, संजय सिंह चौधरी एडवोकेट, बीएस आर्य थे, व संचालन ने डॉ. नरेंद्र सिंह ने किया। इस अवसर पर देवराज सिंह, सत्येंद्र सिंह बालियान, अधिवक्ता उर्वशी ,प्रोफेसर ऐश्वर्या चौधरी, निर्भय सिंह, सुमित चौधरी ,मनोज तेवतिया ,सचिन चौधरी, प्रण दीप सिंह चौधरी, सिद्धार्थ मलिक, संजय तेवतिया, आनंग पाल सिंह राठी, पिंकल सिंह आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें