ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहाआत्मदाह की धमकी देने वाले वीडीओ रहे गायब, तलाशती रही पुलिस

आत्मदाह की धमकी देने वाले वीडीओ रहे गायब, तलाशती रही पुलिस

आत्मदाह की धमकी देकर पुलिस-प्रशासनिक अफसरों में हड़कंप मचाने वाले ग्राम विकास अधिकारी बुधवार को भूमिगत हो गए। कमिश्नर की पत्नी के कार्यक्रम के दौरान पुलिस की नजरें उन्हें खोजती रहीं। एक ग्रामीण ने...

आत्मदाह की धमकी देने वाले वीडीओ रहे गायब, तलाशती रही पुलिस
हिन्दुस्तान टीम,अमरोहाWed, 23 Aug 2017 07:39 PM
ऐप पर पढ़ें

आत्मदाह की धमकी देकर पुलिस-प्रशासनिक अफसरों में हड़कंप मचाने वाले ग्राम विकास अधिकारी बुधवार को भूमिगत हो गए। कमिश्नर की पत्नी के कार्यक्रम के दौरान पुलिस की नजरें उन्हें खोजती रहीं। एक ग्रामीण ने कुछ दिन पूर्व जिलाधिकारी को वीडियो सौंपते हुए ब्लाक में तैनात ग्राम विकास अधिकारी अवध बिहारी लाल, विकास और नरेंद्र मौर्य की शिकायत की थी। मय सबूत आरोप लगाया था कि तीनों ब्लाक कार्यालय में खुलेआम शराब के जाम लड़ाते हैं। जिलाधिकारी ने एसडीएम गंभीर सिंह को प्रकरण की जांच सौंपी थी। उधर आरोपी ग्राम विकास अधिकारियों को खबर लगी कि बुधवार को कमिश्नर एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंच रहे हैं तो तीनों ने बुधवार को आत्मदाह की धमकी दे दी। पुलिस-प्रशासनिक हलके में हड़कंप मच गया। बुधवार दोपहर कार्यक्रम में कमिश्नर तो नहीं पहंुचे लेकिन उनकी पत्नी ने शिकरत की। इस दौरान पुलिस की नजरें तीनों ग्राम विकास अधिकारियों को खोजती रहीं। चौकी इंचार्ज किरनपाल सिंह व थानाध्यक्ष नवाब सिंह भी तलाश में लगे रहे। जांच अधिकारी एसडीएम ने कार्यक्रम में मौजूद खंड विकास अधिकारी गजेंद्र प्रताप से कहा कि तीनों ग्राम विकास अधिकारियों को बुलाकर बात कराएं। लेकिन ग्राम विकास अधिकारियों ने अपने मोबाइल नंबर बंद कर लिए। उनकी लोकेशन के बारे में भी कोई पता नहीं लगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें