ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहाअमरोहा में जाट रेजिमेंट के बैंड ने दी शानदार प्रस्तुति

अमरोहा में जाट रेजिमेंट के बैंड ने दी शानदार प्रस्तुति

जाट रेजिमेंट मेरठ के सैनिकों ने अमरोहा के तीन विद्यालयों में बैंड की शानदार प्रस्तुति दी और बच्चों में देशभक्ति गीतों की धुन सुनाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। बैंडधुन के साथ की गई परेड ने प्रस्तुति...

अमरोहा में जाट रेजिमेंट के बैंड ने दी शानदार प्रस्तुति
हिन्दुस्तान टीम,अमरोहाSat, 12 Aug 2017 11:57 PM
ऐप पर पढ़ें

जाट रेजिमेंट मेरठ के सैनिकों ने अमरोहा के तीन विद्यालयों में बैंड की शानदार प्रस्तुति दी और बच्चों में देशभक्ति गीतों की धुन सुनाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। बैंडधुन के साथ की गई परेड ने प्रस्तुति में चार चांद लगा दिए। मेरठ की जाट रेजिमेंट के जवान शनिवार को अमरोहा पहुंचे। सर्वप्रथम वह राजकीय बालिका इंटर कालेज पहुंचे और बैंड के माध्यम से देशभक्ति गीत पेश कर समां बांध दिया। इस दौरान डीआईओएस रामाज्ञा कुमार ने कहा कि आजादी बड़े संघर्षों के बाद मिली है। ऐसे में आजादी के लिए प्राण गंवाने वालों को कभी नहीं भुलाया जा सकता। इसके साथ ही देश की रक्षा करने वाले सैनिकों के योगदान को भी हमेशा याद रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि सैनिकों की इस प्रस्तुति से छात्र-छात्राओं के मन मष्तिष्क में निश्चित रूप देशभक्ति का संचार होगा। प्रधानाचार्य राजो देवी ने सभी का आभार व्यक्त किया। इसके उपरांत बैंड टुकड़ी राजकीय इंटर कॉलेज पहुंचे। यहां पर भी सभी बच्चों के सामने विभिन्न बैंडधुन बजाई और बच्चों का मन मोह लिया। इस दौरान उन्होंने बैंड धुन के साथ परेड भी की। जीआईसी प्रधानाचार्या खुरशीद हैदर जैदी ने कहा कि सभी छात्र-छात्राओं को आजादी के बारे में पढ़ना चाहिए और ऐसे में राष्ट्रीय पर्व को पूरी देशभक्ति के साथ मनाना चाहिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें