ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहाअमरोहा के चुचैलाकलां में मिला गाजियाबाद पुलिस की छापेमारी

अमरोहा के चुचैलाकलां में मिला गाजियाबाद पुलिस की छापेमारी

मई महीने में गाजियाबाद में सर्राफ के यहां हुई लाखों के जेवरात के लूट के मामले के तार अमरोहा के चुचैला कलां से जुड़े मिले। रविवार की सुबह गाजियाबाद पुलिस ने गांव में छापा मारकर सर्राफ व उसके पुत्र समेत...

अमरोहा के चुचैलाकलां में मिला गाजियाबाद पुलिस की छापेमारी
हिन्दुस्तान टीम,अमरोहाSun, 25 Jun 2017 11:20 PM
ऐप पर पढ़ें

मई महीने में गाजियाबाद में सर्राफ के यहां हुई लाखों के जेवरात के लूट के मामले के तार अमरोहा के चुचैला कलां से जुड़े मिले। रविवार की सुबह गाजियाबाद पुलिस ने गांव में छापा मारकर सर्राफ व उसके पुत्र समेत दामाद को साथ ले गई। पुलिस अपने साथ पकड़े गए दो बदमाशों को साथ लेकर गांव आई थी। हालांकि थाना पुलिस ने गांव में बाहरी पुलिस के छापे की जानकारी से इनकार किया है। कस्बे के मोहल्ला रामलीला ग्राउंड के पास रहने वाला हरकिशन वर्मा कुआंखेड़ा गांव में सर्राफ की दुकान चलाता है। रविवार की सुबह करीब आठ शादी वर्दी में पांच से छह पुलिस के जवान हाथ में हथकड़ी लगे दो बदमाशों को लेकर गांव पहुंची। बदमाशों की पहचान के आधार पर गांव निवासी सर्राफ हरकिशन व उसके पुत्र सौरव वर्मा और घर पर आए हुए पिलखुआ निवासी दामाद को पकड़ कर साथ ले गई। इस बाहरी पुलिस के छापे से गांव में हड़कंप मचा रहा है। ग्रामीणों के मुताबिक पुलिस ने बताया कि गाजियाबाद में हुई लूट का सोना सर्राफ ने खरीदा था। पकड़े जाने के बाद बदमाशों ने इसकी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस सर्राफ समेत उसके पुत्र व दामाद को पूछताछ के लिए साथ ले गई। थाना पुलिस के मुताबिक गांव के सर्राफ के यहां पूर्व में भी लूट का माल खरीदने के आरोप में कई बार बाहरी पुलिस छापे मार चुकी है। थाना प्रभारी राकेश कुमार प्रजापति ने बताया कि बाहरी पुलिस के गांव में छापे की उनकी कोई सूचना नही है। पुलिस ने छापा मारने से पूर्व थाने में कोई सूचना नही दी। पुलिस कहा की थी इसके बारे में भी कोई जानकारी नही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें