ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहाअमरोहा के हसनपुर में फूड प्वाइजनिंग से परिवार के 6 लोगों की हालत बिगड़ी

अमरोहा के हसनपुर में फूड प्वाइजनिंग से परिवार के 6 लोगों की हालत बिगड़ी

अमरोहा के हसनपुर के मोहल्ला बंजारान में शनिवार रात परिवार के छह लोगों की हालत बिगड़ गई। निजी चिकित्सक के यहां प्राथमिक उपचार के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रेफर कर दिया। चिकित्सक हालत बिगड़ने...

अमरोहा के हसनपुर में फूड प्वाइजनिंग से परिवार के 6 लोगों की हालत बिगड़ी
हिन्दुस्तान टीम,अमरोहाSun, 06 Aug 2017 05:55 PM
ऐप पर पढ़ें

अमरोहा के हसनपुर के मोहल्ला बंजारान में शनिवार रात परिवार के छह लोगों की हालत बिगड़ गई। निजी चिकित्सक के यहां प्राथमिक उपचार के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रेफर कर दिया। चिकित्सक हालत बिगड़ने का कारण फूड प्वाइजनिंग बता रहे हैं जबकि पीड़ित परिवार पड़ोसी पर जहर देने का आरोप लगा रहा है। पड़ोसी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना शनिवार रात करीब नौ बजे की बताई जा रही है। मोहल्ले में अली हुसैन का परिवार रहता है। रात में अली हुसैन, 12 वर्षीय बेटे अनस, आठ वर्ष की बेटी गुलफसा, छह वर्षीय गुल महफूज , तीन वर्षीय अब्दुल रहमान, अली हुसैन की पत्नी आसमा व सास खातून बेगम को अचानक उल्टी दस्त की शिकायत शुरू हो गई। रिश्तेदारों ने निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया जहां से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया गया। करीब तीन घंटे उपचार के बाद पीड़ितों की हालत में सुधार हुआ। चिकित्साधीक्षक का कहना है कि फूड प्वाइजनिंग की वजह से सभी छह लोगों की हालत बिगड़ी। हालांकि अली हुसैन ने पुलिस को सूचना देते हुए कहा है कि रात करीब आठ बजे पड़ोसी मिठाई व दूध लेकर घर आया था। वह अपना रिश्ता होने की खुशी में मिठाई बांटने की बात कर रहा था। मिठाई व दूध का सेवन करने के कुछ समय बाद ही उल्टी दस्त के संग बेहोशी शुरू हो गए। आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया गया। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि अभी इस संबंध में कोई तहरीर नहीं मिली है। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें