ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहाबेटियों शिक्षित होंगी तो देश का नाम होगा रोशन

बेटियों शिक्षित होंगी तो देश का नाम होगा रोशन

लड़कियां हर क्षेत्र में बुलंदियां छू रही हैं। एक शिक्षित दों घरों में उजियारा करती है। इसलिए जरूरी है कि बेटियों को अच्छी शिक्षा दिलाएं। गुरुवार को अमरोहा के हसनपुर में चौधरी बिहारी सिंह इंटर कालेज...

बेटियों शिक्षित होंगी तो देश का नाम होगा रोशन
हिन्दुस्तान टीम,अमरोहाThu, 20 Jul 2017 06:59 PM
ऐप पर पढ़ें

लड़कियां हर क्षेत्र में बुलंदियां छू रही हैं। एक शिक्षित दों घरों में उजियारा करती है। इसलिए जरूरी है कि बेटियों को अच्छी शिक्षा दिलाएं। गुरुवार को अमरोहा के हसनपुर में चौधरी बिहारी सिंह इंटर कालेज में नया विचार नई ऊर्जा फाउंडेशन के तत्वाधान में मेधावी छात्राओं का सम्मान करते हुए एसडीएम गंभीर सिंह ने यह बात कही। उन्होंने छात्राओं से वचन लिया कि पूरी मेहनत व लगन से पढ़ाई कर अपने परिवार, स्कूल, क्षेत्र व देश का नाम रोशन करेंगी। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने वाली छात्राओं को एसडीएम गंभीर सिंह व त्रिवेणी शुगर मिल चंदनपुर के प्रधान प्रबंधक आमोद कुमार शर्मा ने साइकिल, मेडल व प्रमाण-पत्र सौंपे। विद्यालय निदेशक ब्रह्मदत्त त्यागी व संरक्षक चौधरी सुरेंद्र सिंह ने एसडीएम व प्रधान प्रबंधक को स्मृति चिंह भेंट किए। इस मौके पर बलवीर सिंह, कारी जुनैद आलम, मास्टर जयपाल सिंह, हरिराज त्यागी, रामप्रकाश व कालेज स्टाफ मौजूद था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें