ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहागजरौला में पुलिस चौकी के सामने ट्राली का रिम फटा, किशोर घायल

गजरौला में पुलिस चौकी के सामने ट्राली का रिम फटा, किशोर घायल

अमरोहा के गजरौला में हाईवे चौपला पुलिस चौकी के पास ईंटो से भरी ट्राली का रिम फट गया। रिम के टुकड़े लगने से पानी बेचने वाला किशोर गंभीर घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद पहले उसे मुरादाबाद फिर मेरठ...

गजरौला में पुलिस चौकी के सामने ट्राली का रिम फटा, किशोर घायल
हिन्दुस्तान टीम,अमरोहाSat, 09 Sep 2017 07:09 PM
ऐप पर पढ़ें

अमरोहा के गजरौला में हाईवे चौपला पुलिस चौकी के पास ईंटो से भरी ट्राली का रिम फट गया। रिम के टुकड़े लगने से पानी बेचने वाला किशोर गंभीर घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद पहले उसे मुरादाबाद फिर मेरठ रेफर किया गया है। रिम फटने पर ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया है। शनिवार दोपहर करीब 12 बजे ईंटो से भरी एक ट्रैक्टर-ट्राली हाईवे से हसनपुर रोड की ओर मुड़ी तभी अचानक उसका रिम फट गया। रिम फटते ही जोरदार धमाका हुआ और मौके पर भगदड़ मच गई। रिम फटने से उसका एक टुकड़ा सड़क पर पानी बेचने वाले विकास (15) पुत्र कैलाश निवासी मौहल्ला सुल्ताननगर की टांग में लगा और उसकी टांग में गंभीर चोट लगने से वह बेहोश होकर सड़क पर गिर पड़ा। पुलिस ने तत्काल किशोर को सीएचसी में भर्ती कराया। लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे मुरादाबाद रेफर किया गया। हालत में सुधार न होने पर मुरादाबाद के निजी चिकित्सकों ने उसे मेरठ रेफर कर दिया। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर पुलिस चौकी पर खड़ा कर लिया है। चौकी इंचार्ज रामप्रकाश शर्मा ने बताया कि पीड़ित की ओर से तहरीर आने पर ट्रैक्टर-ट्राली चालक के खिलाफ कार्रवाई होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें