ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशपीएम आवास योजना के एक क्लस्टर में होंगे 288 घर

पीएम आवास योजना के एक क्लस्टर में होंगे 288 घर

प्रधानमंत्री आवास योजना में गरीबों के लिए एक क्लस्टर में 288 मकान बनेंगे। इलाहाबाद विकास प्राधिकरण को शहर व आसपास के इलाकों में साढ़े छह हजार मकान बनाने हैँ। आवास योजना के लिए जमीन की तलाश एडीए के लिए...

पीएम आवास योजना के एक क्लस्टर में होंगे 288 घर
हिन्दुस्तान टीम,इलाहाबादFri, 22 Sep 2017 02:19 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रधानमंत्री आवास योजना में गरीबों के लिए एक क्लस्टर में 288 मकान बनेंगे। इलाहाबाद विकास प्राधिकरण को शहर व आसपास के इलाकों में साढ़े छह हजार मकान बनाने हैँ। आवास योजना के लिए जमीन की तलाश एडीए के लिए मुसीबत बन गई है। आवास योजना बनाने के लिए एडीए टुकड़ों में जमीन की तलाश कर रहा है। एक-एक क्लस्टर में 288 मकान बनाने के लिए एडीए को कई जगह बड़े-बड़े भूखंडों की जरूरत होगी। इसके लिए एडीए जमीन की तलाश कर रहा है। अब तक एडीए केवल कालिंदीपुरम में भूखंड खोज पाया है। ईडब्ल्यूएस श्रेणी के एक क्लस्टर में 288 मकान बनाने के लिए लगभग चार हजार वर्ग मीटर भूखंड चाहिए। एडीए के इंजीनियर कहते हैं कि एक क्लस्टर में 288 मकान के लिए हर क्लस्टर में चार मंजिला कॉलोनी बनाने के अलावा पार्क, सड़क के लिए भी जमीन की जरूरत पड़ेगी। एडीए के सचिव गुडाकेश शर्मा कहते हैं कि प्रधानमंत्री आवास योजना के फ्लैट बनाने के लिए जमीन की तलाश हो रही है। जहां-जहां जमीन मिलेगी, निर्माण शुरू हो जाएगा। ऐसा होगी प्रधानमंत्री आवास योजना एक कमरे का मकान होगा। एक फ्लैट की कीमत लगभग साढ़े चार लाख होगी। चार-चार मंजिला होंगी फ्लैट की इमारतें। नियम शर्तों का पालन करने वालों को मिलेंगे फ्लैट। डूडा में फ्लैट के लिए आए आवेदनों को मिलेगी वरीयता।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें