ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशरेडियो सुनकर फर्राटेदार अंग्रेजी बोलेंगी 'कस्तूरबा' की छात्राएं

रेडियो सुनकर फर्राटेदार अंग्रेजी बोलेंगी 'कस्तूरबा' की छात्राएं

प्रदेश के 746 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की 73 हजार से अधिक छात्राओं को रेडियो के माध्यम से फर्राटेदार अंग्रेजी बोलना सिखाया जाएगा। युनाइटेड नेशन्स चिल्ड्रेन्स फंड (यूनीसेफ) के सहयोग से...

रेडियो सुनकर फर्राटेदार अंग्रेजी बोलेंगी 'कस्तूरबा' की छात्राएं
हिन्दुस्तान टीम,इलाहाबादFri, 16 Jun 2017 01:15 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रदेश के 746 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की 73 हजार से अधिक छात्राओं को रेडियो के माध्यम से फर्राटेदार अंग्रेजी बोलना सिखाया जाएगा। युनाइटेड नेशन्स चिल्ड्रेन्स फंड (यूनीसेफ) के सहयोग से सर्व शिक्षा अभियान लखनऊ यूपी में ‘आओ अंग्रेजी सीखें प्रोजेक्ट शुरू करने जा रहा है। सबसे पहले सभी 75 जिलों के जिला समन्वयक (बालिका शिक्षा) को चार बैच में दो-दो दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। ताकि पूरे कार्यक्रम को प्रभावी तरीके से अंजाम तक पहुंचाया जा सके। 28 व 29 जून को पहले बैच में इलाहाबाद समेत 19 जिलों के समन्वयकों की ट्रेनिंग होगी। चारों बैच का प्रशिक्षण 6 जुलाई को पूरा होगा।सर्व शिक्षा अभियान की ओर से आकाशवाणी को पत्र लिखकर रेडियो कार्यक्रम के प्रसारण के लिए समय मांगा गया है। कोशिश है कि प्रसारण जुलाई अंत से शुरू हो जाए। छात्राओं को अंग्रेजी सिखाने के लिए 15-15 मिनट के कुल 90 एपिसोड तैयार किए गए हैं। इनका प्रसारण स्कूल समय में होगा। छात्राएं अपनी शिक्षिकाओं की मौजूदगी में प्रसारण सुनेंगी और फिर दिशा-निर्देशों के अनुरूप बोलने व लिखने का अभ्यास करेंगी। ज्यादा फोकस अंग्रेजी बोलने पर है। सवा करोड़ बच्चों को लाभ देने की तैयारी इलाहाबाद। जुलाई के अंत से शुरू होने जा रहे ‘आओ अंग्रेजी सीखें रेडियो कार्यक्रम का लाभ प्रदेश के तकरीबन 1.60 लाख प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों के लगभग सवा करोड़ छात्र-छात्राओं को मिल सकेगा। सर्व शिक्षा अभियान रेडियो कार्यक्रम के प्रसारण के समय की जानकारी सभी परिषदीय स्कूलों को देने जा रहा है। 'मीना की दुनिया' कार्यक्रम के लिए सभी स्कूलों के पास पहले से रेडियो हैं। इस तरह सभी स्कूल के बच्चे आओ अंग्रेजी सीखें कार्यक्रम सुनकर अंग्रेजी बोलना सीख सकेंगे। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं के लिए यूनीसेफ के सहयोग से रेडियो कार्यक्रम के प्रसारण का अनुमोदन मिला है। इसके लिए आकाशवाणी को पत्र लिखकर समय मांगा गया है। 28 से जिला समन्वयक बालिका शिक्षा का प्रशिक्षण शुरू करने जा रहे हैं। राजकुमारी वर्मा, अपर परियोजना निदेशक सर्व शिक्षा अभियान

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें