ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशरक्षाबंधन पर मंडी में लुढ़का प्याज और टमाटर का भाव

रक्षाबंधन पर मंडी में लुढ़का प्याज और टमाटर का भाव

प्याज और टमाटर की बढ़ती कीमतों से परेशान शहरवासियों को राहत मिलने वाली है। दोनों के भाव लगातार कम हो रहे हैं। पिछले चार दिन में प्याज और टमाटर के भाव 10 रुपये प्रति किलो तक कम हुए हैं। रक्षाबंधन पर्व...

रक्षाबंधन पर  मंडी में लुढ़का प्याज और टमाटर का भाव
हिन्दुस्तान टीम,इलाहाबादTue, 08 Aug 2017 11:57 AM
ऐप पर पढ़ें

प्याज और टमाटर की बढ़ती कीमतों से परेशान शहरवासियों को राहत मिलने वाली है। दोनों के भाव लगातार कम हो रहे हैं। पिछले चार दिन में प्याज और टमाटर के भाव 10 रुपये प्रति किलो तक कम हुए हैं। रक्षाबंधन पर्व पर हरी सब्जियों का भाव भी लुढ़क गया। नासिक की प्याज चार दिन पहले मुंडेरा मंडी में 30 रूपए और टमाटर 50 रूपए किलो बिक रहा था। रक्षाबंधन पर्व पर प्याज 20 रूपए तथा टमाटर 35-40 रूपए किलो बिका। खरीदारों की कमी के चलतेे सोमवार को हरी सब्जियों के भाव भी पांच से 10 रूपए प्रति किलो कम हो गए। सब्जियों के साथ प्याज और टमाटर का भाव दो से तीन रूपए प्रति किलो कम हुआ। मुंडेरा मंडी के आढ़ती सतीश कुशवाहा व बच्चा यादव कहते है कि रीवां, सतना और मैहर से प्याज नहीं आने के कारण कीमतों में उछाल आया। फिलहाल नासिक से प्याज नियमित आ रही है। इसी प्रकार कर्नाटक से पर्याप्त मात्रा में टमाटर आने से भाव गिर रहे हैं। प्याज, टमाटर को लेकर अफवाह इलाहाबाद। फुटकर बाजार में प्याज और टमाटर को लेकर अफवाह ज्यादा फैलाई जा रही है। दोनों का भाव चढ़ने पर फुटकर दुकानदार किल्लत का रोना रोते हैं। प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर फैली अफवाह अब कमजोर पड़ने लगी है। फुटकर दुकानदार अभी भी टमाटर के कम आवक की बात कर शहरवासियों से ऊंची कीमत वसूल रहे हैं। जबकि मंडी में टमाटर का गिरता भाव किल्लत से उबरने का संकेत दे रहा है। भाव में अंतर थोक भाव (प्रति किलो) टमाटर 40 रूपए (तीन अगस्त) 30 रूपए (सात अगस्त) प्याज 25-30 रूपए (तीन अगस्त) 16-20 रूपए (सात अगस्त) फुटकर टमाटर 80 रूपए (तीन अगस्त) 60-65 रूपए (सात अगस्त) प्याज 35 रूपए (तीन अगस्त) 25 रूपए (सात अगस्त) थोक में सब्जियों के भाव (प्रति किलो) सब्जी छह अगस्त सात अगस्तकद्दू 12 रूपए 8-10 रूपएबैगन 20 रूपए 15-16 रूपएभिंडी 22 रूपए 16-18 रूपएनेनुआ 25-30 रूपए 20 रूपए परवल 30 रूपए 25 रूपए

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें