ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशजमीन के नाम पर शिक्षक समेत पांच से हड़पे 27.50 लाख

जमीन के नाम पर शिक्षक समेत पांच से हड़पे 27.50 लाख

कर्नलगंज थाने में एक शातिर ने जमीन दिलाने के नाम पर शिक्षक समेत पांच लोगों से लाखों रुपये हड़प लिये। रकम वापस मांगने पर गोली मार देने की धमकी दी तो पीड़ित सीओ कर्नलगंज के पास पहुंचे और शिकायत की।...

जमीन के नाम पर शिक्षक समेत पांच से हड़पे 27.50 लाख
हिन्दुस्तान टीम,इलाहाबादSun, 17 Sep 2017 10:18 PM
ऐप पर पढ़ें

कर्नलगंज थाने में एक शातिर ने जमीन दिलाने के नाम पर शिक्षक समेत पांच लोगों से लाखों रुपये हड़प लिये। रकम वापस मांगने पर गोली मार देने की धमकी दी तो पीड़ित सीओ कर्नलगंज के पास पहुंचे और शिकायत की। कर्नलगंज पुलिस ने आरोपित जालसाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। मीठी-मीठी बातें कर फंसाया जाल में मुंगराबादशाहपुर निवासी पीड़ित शिक्षक सुभाष चंद्र तिवारी ने बताया कि उनका बेटा अमित रामप्रिया रोड कर्नलगंज में किराए पर रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। वहीं पर शातिर आरोपित दिनेश चंद्र पांडेय भी रहता है। मीठी-मीठी बातें कर उसने बेटे को अपने जाल में फंसाया और बेटे समेत तापेश्वरी नाथ, श्यामबाबू मिश्र, सदन यादव, राजेन्द्र को बताया कि राम प्रियारोड पर ही उसकी काफी जमीन है, वह उसे बेचना चाहता है। वह चाहता है शरीफ लोगकर यहां बसे। उसने सभी को अपने जाल में फंसा लिया। तीन लोगों ने पूरी रकम तो दो ने दिया था एडवांस शिक्षक सुभाष चंद्र ने बताया कि उन्होंने जमीन की पूरी रकम 13 लाख, तापश्वेरी नाथ ने सात लाख 50 हजार और सदन यादव ने 6 लाख रुपये दिये थे। बाकी श्यामबाबू ने 45 हजार और राजेन्द्र ने 50 हजार रुपये एडवांस दिया था। सभी पीड़ितों ने अपनी पत्नियों के नाम जमीन का बैनामा भी करवाया था। शिक्षक का कहना है कि उन्होंने ब्याज पर रकम ली थी और चेक के जरिए 13 लाख दिया था। दो साल तक करता रहा परेशान शिक्षक ने बताया कि दो साल तक वह लोगों को परेशान करता रहा। जब उस पर पैसा वापस करने का दबाव बनाया जाने लगा तो उसने धमकी देना शुरू कर दिया। शिक्षक के अनुसार कई लोगों को जाल में फंसाकर करोड़ो रुपये कमाये है। उसके डर से कोई कहीं शिकायत करने नहीं जा रहा है। अगर उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो वह डिप्टी सीएम से मिलकर पूरी जानकारी देंगे। कर्नलगंज पुलिस का कहना है कि आरोपित दिनेश चंद्र पांडेय के खिलाफ अमानत में खयानत करने, जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें