ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशहिन्दी में शून्य और 60 नंबर मिलने की जांच शुरू

हिन्दी में शून्य और 60 नंबर मिलने की जांच शुरू

लोक सेवा आयोग की समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ-एआरओ) भर्ती 2014 में कुछ अभ्यर्थियों को हिन्दी में शून्य और कुछ को 60 में 60 नंबर मिलने की जांच शुरू हो गई है। प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति...

हिन्दी में शून्य और 60 नंबर मिलने की जांच शुरू
हिन्दुस्तान टीम,इलाहाबादMon, 04 Sep 2017 02:12 PM
ऐप पर पढ़ें

लोक सेवा आयोग की समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ-एआरओ) भर्ती 2014 में कुछ अभ्यर्थियों को हिन्दी में शून्य और कुछ को 60 में 60 नंबर मिलने की जांच शुरू हो गई है। प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति की ओर से दिए गए ज्ञापन का संज्ञान लेते हुए इस मामले की जांच कराई जा रही है। यह भर्ती आयोग के पूर्व विवादित अध्यक्ष डॉ. अनिल यादव के कार्यकाल में हुई थी। इसका अंतिम परिणाम वर्तमान अध्यक्ष के कार्यकाल में 28 नवंबर 2016 को मुख्य परीक्षा संपन्न होने के 15 माह बाद घोषित किया गया था। कुल 640 पद थे लेकिन योग्य अभ्यर्थी न मिलने के कारण 214 पदों पर चयन नहीं हो सका था। 426 पदों के लिए चयन हुआ था। ‘ओ लेवल सर्टिफिकेट न होने के कारण समीक्षा अधिकारी (लेखा) के लिए चयनित 22 अभ्यर्थियों का चयन भी बाद में निरस्त कर दिया गया था। अंतिम परिणाम के आठ माह बाद बीते 19 अगस्त को आयोग ने इसकी मार्कशीट वेबसाइट पर अपलोड की थी। इसकी मुख्य परीक्षा में सामान्य शब्दावली एवं व्याकरण (हिन्दी) का 60 नंबर का बहुविकल्पीय प्रश्नों वाला पेपर था। इसमें 60 प्रश्न पूछे गए थे। मार्कशीट जारी होने के बाद पता चला कि इस पेपर में कुछ अभ्यर्थियों को शून्य तो कुछ को 60 में 60 नंबर मिले हैं। प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति के मीडिया प्रभारी अवनीश पांडेय ने आयोग में इसकी शिकायत कर जांच की मांग की। बकौल अवनीश जिस अभ्यर्थी को 60 में शून्य मिला है, उसे बाकी विषयों में अच्छे नंबर मिले हैं। अन्य विषयों में अच्छे नंबर मिलने के बावजूद हिन्दी व्याकरण में शून्य नंबर मिलना और इस पेपर में पूछे गए 60 प्रश्नों में दो प्रश्नों के विवादित होने के बाद कुछ अभ्यर्थियों को 60 में 60 नंबर मिलना समझ से परे है। आयोग सचिव जगदीश का कहना है कि प्रतियोगियों की शिकायत पर जांच की जा रही है। जांच में जो भी स्थिति सामने आएगी, उसे सार्वजनिक किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें