ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशअसिस्टेंट प्रोफेसर की लिखित परीक्षा के लिए कोर्ट जाएंगे प्रतियोगी

असिस्टेंट प्रोफेसर की लिखित परीक्षा के लिए कोर्ट जाएंगे प्रतियोगी

उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग के विज्ञापन संख्या 47 के तहत विज्ञापित 1150 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए लिखित परीक्षा की मांग को लेकर प्रतियोगी 29 जून को प्रदर्शन करेंगे। यह निर्णय रविवार को चंद्रशेखर...

असिस्टेंट प्रोफेसर की लिखित परीक्षा के लिए कोर्ट जाएंगे प्रतियोगी
हिन्दुस्तान टीम,इलाहाबादSun, 25 Jun 2017 10:00 PM
ऐप पर पढ़ें

उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग के विज्ञापन संख्या 47 के तहत विज्ञापित 1150 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए लिखित परीक्षा की मांग को लेकर प्रतियोगी 29 जून को प्रदर्शन करेंगे। यह निर्णय रविवार को चंद्रशेखर आजाद पार्क में हुई उच्चतर शिक्षा संघर्ष मोर्चा से जुड़े प्रतियोगियों की बैठक में लिया गया। तय हुआ है कि आयोग दफ्तर पर प्रदर्शन करने के साथ ही परीक्षा कराने के संबंध में हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की जाएगी। आयोग ने इन पदों के लिए पिछले साल सितंबर में आवेदन लिए थे। तकरीबन 50 हजार आवेदन हुए हैं। विधानसभा चुनाव बाद परीक्षा प्रस्तावित थी लेकिन इसबीच शासन के आदेश से आयोग की भर्ती प्रक्रिया को रोक दिया गया। बैठक में चंद्रेश पांडेय, संतोष सिंह, समरजीत सिंह, राकेश वर्मा, प्रमोद सिंह, शिवपूजन मौर्य, प्रमोद यादव आदि उपस्थित थे। मेरिट से एलटी ग्रेड भर्ती की मांग इलाहाबाद। एलटी ग्रेड (प्रशिक्षित स्नातक) शिक्षकों के 9342 पदों पर मेरिट से शीघ्र चयन की मांग उठी है। इन पदों के लिए दिसंबर 2016 में आवेदन लिए गए थे। बीएड उत्तीर्ण लगभग छह लाख बेरोजगारों ने आवेदन किए हैं। लेकिन अपर निदेशक माध्यमिक द्वारा चयन प्रक्रिया प्रारंभ नहीं की जा सकी। एलटी ग्रेड प्रशिक्षित स्नातक संघ से जुड़े प्रतियोगियों ने डिप्टी सीएम एवं माध्यमिक शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा से मुलाकात कर 9342 पदों पर मेरिट के आधार पर चयन की मांग की। इनका कहना है कि मंत्री ने मेरिट से चयन का आश्वासन दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें