ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशइविवि के 131वें स्थापना दिवस पर न्यायाधीशों का सम्मान

इविवि के 131वें स्थापना दिवस पर न्यायाधीशों का सम्मान

इलाहाबाद विश्वविवद्यालय के 131वें स्थापना दिवस पर शनिवार को सीनेट हाल में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रतन लाल हांगलू ने की। इस अवसर पर...

इविवि के 131वें स्थापना दिवस पर न्यायाधीशों का सम्मान
हिन्दुस्तान टीम,इलाहाबादSat, 23 Sep 2017 08:30 PM
ऐप पर पढ़ें

इलाहाबाद विश्वविवद्यालय के 131वें स्थापना दिवस पर शनिवार को सीनेट हाल में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रतन लाल हांगलू ने की। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के तीन विशिष्ट पुरा छात्रों सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति आरके अग्रवाल और न्यायमूर्ति अशोक भूषण एवं ओडिसा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश विनीत सरन को सम्मानित किया गया। समारोह में न्यायमूर्ति आरके अग्रवाल ने कहा कि वे विश्वविद्यालय की गौरवशाली परम्परा को आगे बढ़ते हुए देख कर आह्लाादित हैं। उन्होंने शैक्षिक एवं वित्तीय सुधारों के लिए कुलपति हांगलू की प्रशंसा की। न्यायाधीश अशोक भूषण ने कहा कि वर्तमान में विश्वविद्यालय, इसके शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं की आधुनिक भारत के निर्माण में विशेष भूमिका है। न्यायमूर्ति विनीत सरन ने कहा कि वे विश्वविद्यालय द्वारा सम्मानित होने पर गर्व महसूस कर रहे हैं। उन्होंने छात्रों के व्यक्तितव के पूर्ण विकास में विश्वविद्यालय की भूमिका का विशेष उल्लेख किया। कुलपति प्रो. हांगलू ने कहा कि स्थापना दिवस पर हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि विश्वविद्यालय की महान परम्परा को आगे बढ़ाने में उसका हर सदस्य अपना सार्थक योगदान देगा। अतिथियों का स्वागत प्रो. एए फतमी ने किया एवं अतिथियों का परिचय व स्थापना दिवस के कार्यक्रम के महत्व को प्रो. हेरम्ब चतुर्वेदी ने रेखांकित किया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की आंतरिक गुणवत्ता रिपोर्ट का विमोचन भी किया गया। प्रो. आरके चौबे की पुस्तक ‘सूचना का अधिकार विधि का विमोचन भी किया गया। कुलसचिव प्रो. एनके शुक्ला ने धन्यवाद ज्ञापन किया। संचालन डॉ. प्रदीप शर्मा ने किया। 500-500 सीट के दो नये छात्रावास बनेंगे इलाहाबाद। स्थापना दिवस समारोह के दौरान रजिस्ट्रार ने 500-500 सीट क्षमता वाले दो नये छात्रावासों के स्थापना की घोषणा की। मानव संसाधन विकास मंत्रालय एवं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने स्वीकृति प्रदान की है। इनमें एक ब्वॉजय और एक गर्ल्स हॉस्टल है। ब्वॉयज हॉस्टल इंटरनेशनल हॉस्टल व पंत छात्रावास के बीच बनाने पर विचार चल रहा रह है जबकि गर्ल्स हॉस्टल वुमेन्स हॉस्टल परिसर में बनेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें