ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश150 से अधिक प्रजातियों के पौधों आए हरियाली मेले में

150 से अधिक प्रजातियों के पौधों आए हरियाली मेले में

जिला प्रशासन की ओर से पांच दिनी हरियाली मेला खुसरोबाग में शुक्रवार से शुरू हुआ। मेले में 150 प्रजातियों के अलग-अलग पौधों को बिक्री के लिए लगाया गया। न्यायमूर्ति दिलीप गुप्ता ने हरियाली मेले का...

150 से अधिक प्रजातियों के पौधों आए हरियाली मेले में
हिन्दुस्तान टीम,इलाहाबादFri, 21 Jul 2017 10:09 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला प्रशासन की ओर से पांच दिनी हरियाली मेला खुसरोबाग में शुक्रवार से शुरू हुआ। मेले में 150 प्रजातियों के अलग-अलग पौधों को बिक्री के लिए लगाया गया। न्यायमूर्ति दिलीप गुप्ता ने हरियाली मेले का उद्घाटन किया। औषधीय गुणों वाले पौधों की उपलब्धता मेले में आकर्षण का केन्द्र रही। हरियाली मेला 25 जुलाई तक सुबह 11 बजे से शाम छह बजे तक आम जनता के लिए खुला रहेगा। न्यायमूर्ति दिलीप गुप्ता ने कहा कि इस मेले से आम शहरियों को पौधों के बारे में तमाम जानकारी मिलेगी। उन्होंने कहा कि घर में पौधों और फूलों के विभिन्न रंगों और खुशबुओं का होना सकारात्मक ऊर्जा को देने वाला होता है। आईज रमित शर्मा ने कहा कि पौधे अपने गुणों से प्राकतिक रूप से मनुाष्य को मजबूत बनाते हैं। जिलाधिकारी संजय कुमार कहा कि शहरियों को पौधों के प्रति जागरूक करने के लिए ये मेला उपयोगी है। हरियाली मेले में आम प्रजातियों के साथ ही लीची, संतरा, चेरी, ऐडनियम, ओवेसम, ड्रेसिना, एक्सोरा, एलोवेरा, तेजपत्ता, सतावर, दालचीनी, लौंग, काली मिर्च, पाम, रुद्राक्ष सहित प्रमुख पौधे मिल रहे हैं। इस दौरान सीएमओ सैमुअल पाल एन, निदेशक डाक सेवाएं सुनील कुमार राय, आरएएफ कमांडेंट दिनेश सिंह चंदेल, मुख्य उद्यान विशेषज्ञ खुसरोबाग अतुल कुमार सिंह, उद्यान अधीक्षक उमेशचंद्र उत्तम आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें