ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशकर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ छेड़ेंगे बड़ा संघर्ष

कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ छेड़ेंगे बड़ा संघर्ष

ऑल इंडिया ऑडिट एंड एकाउंट एसोसिएशन की विज्ञान परिषद में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का समापन शनिवार को हुआ। अंतिम दिन केंद्र सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों और कर्मचारियों के मौलिक अधिकारों...

कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ छेड़ेंगे बड़ा संघर्ष
हिन्दुस्तान टीम,इलाहाबादSat, 19 Aug 2017 09:21 PM
ऐप पर पढ़ें

ऑल इंडिया ऑडिट एंड एकाउंट एसोसिएशन की विज्ञान परिषद में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का समापन शनिवार को हुआ। अंतिम दिन केंद्र सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों और कर्मचारियों के मौलिक अधिकारों पर किए जा रहे कुठाराघात पर गंभीर चिंता व्यक्त की गई। कर्मचारी नेताओं ने दमनकारी नीतियों के खिलाफ शीघ्र ही एक बड़े संघर्ष की घोषणा की। एसोसिएशन के महासचिव एमएस राजा ने तीन दिन तक चली बैठक में पारित निर्णयों की घोषणा की। बताया कि 9, 10 व 11 नवंबर को सेंट्रल ट्रेड यूनियन की ओर से दिल्ली में धरने का जो निर्णय लिया गया है उसमें ऑल इंडिया ऑडिट एंड एकाउंट एसोसिएशन भी भाग लेगा। उन्होंने कहा कि संसद के बजट सत्र के दूसरे भाग में ऑडिट एंड एकाउंट एसोसिएशन की ओर से नेशनल कन्वेंशन का आयोजन दिल्ली में किया जाएगा। जिसमें भारत के ऑडिट एवं एकाउंट्स को मजबूती प्रदान करने के साथ-साथ जनता की वित्तीय सुरक्षा एवं मौलिक अधिकारों के लिए उसे जागृत करने का प्रयास होगा। बैठक में ग्रुप सी एंड बी के कर्मचारियों को पूरे कार्यकाल में पांच प्रमोशन देने की मांग की गई। नई पेंशन नीति के खिलाफ आंदोलन को मजबूत बनाए जाने का संकल्प लिया गया। पूर्व अध्यक्ष सुभाष चन्द्र पांडेय ने पदाधिकारियों का स्वागत और धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह, प्रमोद कुमार मिश्र, सुव्रतो बनर्जी, मयंक मिश्र, आशीष मिश्र, आशीष श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें