ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशलोक सेवा आयोग की सीबीआई जांच पर फैसला राष्ट्रपति चुनाव बाद!

लोक सेवा आयोग की सीबीआई जांच पर फैसला राष्ट्रपति चुनाव बाद!

सपा शासनकाल के दौरान लोक सेवा आयोग द्वारा की गई भर्तियों की सीबीआई से जांच कराने के मसले पर फैसला राष्ट्रपति चुनाव बाद हो सकता है। गोरखपुर-फैजाबाद क्षेत्र से भाजपा एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह का कहना...

uppsc
1/ 7uppsc
uppsc
2/ 7uppsc
Magh Mela Allahabad
3/ 7Magh Mela Allahabad
lok sewa ayog
4/ 7lok sewa ayog
court hammer
5/ 7court hammer
knife attack, mureder
6/ 7knife attack, mureder
gun suicide
7/ 7gun suicide
हिन्दुस्तान टीम,इलाहाबादWed, 19 Jul 2017 04:41 PM
ऐप पर पढ़ें

सपा शासनकाल के दौरान लोक सेवा आयोग द्वारा की गई भर्तियों की सीबीआई से जांच कराने के मसले पर फैसला राष्ट्रपति चुनाव बाद हो सकता है। गोरखपुर-फैजाबाद क्षेत्र से भाजपा एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें चुनाव बाद निर्णय लेने का आश्वासन दिया है। एमएलसी ने पिछले दिनों विधान परिषद में इस मसले को उठाया था। बकौल श्री सिंह सभापति ने इस मुद्दे को अस्वीकार कर दिया, जिस पर उन्होंने नियमों का हवाला देते हुए अपनी आपत्ति दर्ज करा दी है। एमएलसी श्री सिंह का कहना है कि इसके बाद उनकी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात हुई, जिसमें उन्होंने आयोग की भर्तियों की सीबीआई जांच की जिक्र किया तो मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति चुनाव के बाद निर्णय लिए जाने का आश्वासन दिया। एमएलसी श्री सिंह का कहना है कि इस गुरुवार उनकी मुख्यमंत्री से फिर मुलाकात संभावित है। जिसमें वह इस मसले पर उनसे वार्ता करेंगे। एमएलसी का कहना है कि वह भर्ती में भ्रष्टाचार के दोषियों को जेल भेजवाने के अपने संकल्प पर कायम हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें