ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशयूपी बोर्ड: अबकी फील गुड नहीं होगा हाईस्कूल और इंटर का रिजल्ट

यूपी बोर्ड: अबकी फील गुड नहीं होगा हाईस्कूल और इंटर का रिजल्ट

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम तैयार होने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। 55 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं का रिजल्ट जून के पहले सप्ताह में घोषित होगा। जिसे लेकर परीक्षार्थियों...

यूपी बोर्ड: अबकी फील गुड नहीं होगा हाईस्कूल और इंटर का रिजल्ट
वरिष्ठ संवाददाता,इलाहाबादSun, 21 May 2017 06:27 PM
ऐप पर पढ़ें

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम तैयार होने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। 55 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं का रिजल्ट जून के पहले सप्ताह में घोषित होगा। जिसे लेकर परीक्षार्थियों में उत्सुकता बढ़ गई है। यूपी बोर्ड के सूत्रों और मूल्यांकन करने वाले शिक्षकों से जो संकेत मिल रहे हैं उससे एक बात लगभग तय है कि अबकी बार का परिणाम पिछले सालों की तरह फील गुड नहीं रहेगा।

बोर्ड ने इस बार 90 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले छात्र-छात्राओं की कॉपियां दोबारा जांचने के आदेश दिए थे। इसका सीधा असर मूल्यांकन पर पड़ा और जो शिक्षक पूर्व के वर्षों में आंख मूंदकर नंबर बांटा करते थे उन्होंने इस बार नंबर देने में कंजूसी दिखाई है। विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद परीक्षा के दौरान जिलों में अफसरों ने नकल पर खासी सख्ती दिखाई थी। इसके चलते जिलों में अंधाधुंध नकल नहीं हो सकी। 

सख्ती का ही असर रहा कि 2017 की परीक्षा में यूपी बोर्ड ने सामूहिक नकल की शिकायत पर 72 केन्द्रों की एक-एक पाली की परीक्षा निरस्त की जबकि 91 स्कूलों को डिबार कर दिया। 61 स्कूलों की कॉपियों की स्क्रीनिंग कराने के आदेश दिए। वहीं दूसरी ओर बोर्ड ने पहली बार पूरे प्रदेश से दागी जिलों की कॉपियां अलग से जीआईसी इलाहाबाद मंगवाकर जंचवा रहा है। इसके चलते भी मूल्यांकन में सख्ती देखने को मिल रही है। फिलहाल जो तस्वीर बन रही है उसमें इस बार बम्पर रिजल्ट रहने के आसार नहीं है।

पिछले पांच सालों के परिणाम (प्रतिशत में)

वर्ष        हाईस्कूल    इंटर
2016     87.66      87.99
2015     83.74      88.83
2014     86.71      92.21
2013     86.63      92.68
2012     83.75      89.40 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें