ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशसिविल लाइंस में अतिक्रमण हटाने के दौरान व्यापारियों ने किया हंगामा

सिविल लाइंस में अतिक्रमण हटाने के दौरान व्यापारियों ने किया हंगामा

इलाहाबाद। वरिष्ठ संवाददाता सिविल लाइंस में अतिक्रमण हटाने को लेकर हंगामा हो गया। सरदार पटेल मार्ग पर एक व्यावसायिक भवन के सामने होर्डिंग तोड़ने का विरोध हंगामे में तब्दील हो गया। अतिक्रमण हटाने गए...

सिविल लाइंस में अतिक्रमण हटाने के दौरान व्यापारियों ने किया हंगामा
Center,AllahabadThu, 25 May 2017 08:19 PM
ऐप पर पढ़ें

इलाहाबाद। वरिष्ठ संवाददाता सिविल लाइंस में अतिक्रमण हटाने को लेकर हंगामा हो गया। सरदार पटेल मार्ग पर एक व्यावसायिक भवन के सामने होर्डिंग तोड़ने का विरोध हंगामे में तब्दील हो गया। अतिक्रमण हटाने गए दस्ते और कारोबारियों के बीच झड़प के चलते एक घंटे अभियान रुका रहा। एडीए और नगर निगम का दस्ता नवाब यूसुफ रोड, सरदार पटेल मार्ग क्रासिंग से सुभाष चौराहा की तरफ जा रहा था। एसपी मार्ग पर एक व्यावसायिक भवन में होर्डिंग हटाने पर आक्रोश बढ़ा। वैध-अवैध पर बहस झड़प में तब्दील हो गई। विरोध करने वाली भीड़ में कई लोग आक्रोशित हो गए। कारोबारी सिविल लाइंस बंद करने की धमकी देने लगे। झड़प के दौरान भीड़ और तनाव बढ़ने पर दस्ते के साथ गए अफसर और पुलिस बीचबचाव के लिए आगे बढ़ी। अफसरों ने विरोध करने वाले लोगों को समझाया और पुलिस ने साथ देने वालों को हड़काया तो मामला शांत हुआ। संयुक्त दस्ते ने सुभाष चौराहा तक अभियान चलाकर दो होर्डिंग, 10 काउंटर और दो भट्ठी तोड़ी। एसीएम द्वितीय प्रदीप कुमार के नेतृत्व में दस्ते में एडीए के प्रवर्तन दल प्रभारी आलोक पांडेय, नगर निगम के जोनल अधिकारी रवींद्र कुुमार व दस्ते के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें