ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशदस जून से शुरू होगा कुलपति हटाओ आंदोलन

दस जून से शुरू होगा कुलपति हटाओ आंदोलन

कुलपति हटाओ, विश्वविद्यालय बचाओ का नारा देते हुए छात्र दस जून से आंदोलन शुरू करेंगे। यह निर्णय छात्रसंघ भवन में हुई छात्र नेताओं की बैठक में लिया गया। यह आंदोलन कुलपति के भ्रष्टाचार, फीस वृद्धि के...

दस जून से शुरू होगा कुलपति हटाओ आंदोलन
Center,AllahabadSun, 28 May 2017 09:35 PM
ऐप पर पढ़ें

कुलपति हटाओ, विश्वविद्यालय बचाओ का नारा देते हुए छात्र दस जून से आंदोलन शुरू करेंगे। यह निर्णय छात्रसंघ भवन में हुई छात्र नेताओं की बैठक में लिया गया। यह आंदोलन कुलपति के भ्रष्टाचार, फीस वृद्धि के साथ ही रुम रेंट कंट्रोल एक्ट की मांग को लेकर होगा। बैठक में तय हुआ है कि दस जून को इविवि छात्रसंघ भवन पर सम्मेलन होगा, जिसमें छात्रसंघ के पूर्व पदाधिकारी बुलाए जाएंगे। इसबीच इन तीनों मुद्दों पर छात्रों द्वारा साक्ष्य एकत्रित किया जाएगा। बैठक में एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव विवेकानंद पाठक, छात्रसंघ अध्यक्ष रोहित मिश्रा, छात्र नेता दिनेश यादव, अखिलेश गुप्ता, छात्रसंघ उपाध्यक्ष आदिल हमजा साहिल, विकास तिवारी, आनंद सिंह निक्कू, अनुभव उपाध्याय, अभयराज सिंह, अजीत यादव विधायक, उदय प्रकाश यादव, अश्वनी मौर्य, अनिल सिंह, अवनीश राय, अक्षय भट्ट आदि उपस्थित थे। छात्रों ने चाबी दी तब क्यों नहीं हुई जांच इलाहाबाद। हॉस्टलों से फर्नीचर सहित अन्य सामान गायब होने का आरोप छात्रों पर लगाए जाने संबंधी चीफ प्रॉक्टर प्रो. रामसेवक दुबे के बयान पर छात्रों ने आपत्ति की है। छात्रसंघ के पूर्व उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह का कहना है कि ज्यादातर छात्रों ने कार्रवाई से पहले ही कमरे की चाबी हॉस्टल के दफ्तर में जमा कर दी थी। उस वक्त सामान की जांच क्यों नहीं की गई। बकौल विक्रांत हॉस्टलों से सामान इविवि प्रशासन द्वारा कबाड़ में बेचा गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें