ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशसेंट जोसेफ के वाइस प्रिंसिपल पर लगे मुकदमे पर रोक

सेंट जोसेफ के वाइस प्रिंसिपल पर लगे मुकदमे पर रोक

सेंट जोसेफ स्कूल एंड कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल लेज्ली कोटिनो पर लगे मुकदमे पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। उनके खिलाफ सिविल लाइंस थाने में छात्र की मां ने मुकदमा दर्ज कराया था। यह मुकदमा छात्र की पिटाई...

सेंट जोसेफ के वाइस प्रिंसिपल पर लगे मुकदमे पर रोक
हिन्दुस्तान टीम,इलाहाबादFri, 23 Jun 2017 03:32 PM
ऐप पर पढ़ें

सेंट जोसेफ स्कूल एंड कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल लेज्ली कोटिनो पर लगे मुकदमे पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। उनके खिलाफ सिविल लाइंस थाने में छात्र की मां ने मुकदमा दर्ज कराया था। यह मुकदमा छात्र की पिटाई के दौरान उसकी आंख में चोट लगने पर कराया गया था। इस मामले को लेकर काफी बखेड़ा खड़ा हो गया था। इलाहाबाद के प्रतिष्ठित स्कूल सेंट जोसेफ में पढ़ने वाले एक छात्र की मां का कहना था कि उनके बेटे को वाइस प्रिंसिपल ने छड़ी से बुरी तरह पीटा। इस दौरान छड़ी उसकी आंख में लग गई। इससे उसकी आंख खराब हो गई। यह मामला तूल पकड़ने पर सिविल लाइंस पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। आए दिन पुलिस वाइस प्रिंसिपल की तलाश में कॉलेज जाने लगी पर वह नहीं मिले। बाद में उन्होंने सिविल लाइंस पुलिस को बयान दर्ज कराए। इस मामले में हाईकोर्ट ने शुक्रवार को वाइस प्रिंसिपल पर लगाए गए मुकदमे पर रोक लगा दी। हाईकोर्ट ने छात्र के इलाज का पूरा खर्च उठाने का भी निर्देश दिया। साथ ही टीचर और प्रिंसिपल के छड़ी लेकर चलने पर रोक लगा दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें