ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशईद उल फितर पर ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट

ईद उल फितर पर ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट

ईद उल फितर की नमाज 26 जून को अदा की जाएगी। ईद उल फितर की नवाज के अवसर पर 26 जून की सुबह पांच बजे से शाम चार बजे तक शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सभी वाहनों की इंट्री पर रोक लगा दी गई है। दूसरी ओर...

ईद उल फितर पर ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट
हिन्दुस्तान टीम,इलाहाबादSat, 24 Jun 2017 06:29 PM
ऐप पर पढ़ें

ईद उल फितर की नमाज 26 जून को अदा की जाएगी। ईद उल फितर की नवाज के अवसर पर 26 जून की सुबह पांच बजे से शाम चार बजे तक शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सभी वाहनों की इंट्री पर रोक लगा दी गई है। दूसरी ओर से उन्हें डायवर्ट किया जाएगा। नो इन्ट्री पास शुदा समस्त प्रकार के ट्रकों, भारी मालवाहनों, डीजल, पेट्रोल के टैंकरों का आवागमन सुबह पांच बजे से रात 11 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा । नो इन्ट्री एवं डायवर्जन का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। - रेलवे स्टेशन जंक्शन चौराहे से काटजू रोड की तरफ आने वाले वाहनों को मरकरी चौराहा एवं जानसेनगंज चौराहे की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। - जानसेनगंज चौराहे से घंटाघर की ओर आने वाले वाहनों का चमेलीबाई धर्मशाल एवं रेलवे स्टेशन जंक्शन चौराहे की ओर डायवर्ट किया जाएगा। -पुराना जीटी रोड, नरुल्ला रोड क्रासिंग से नखास कोहना की तरफ आने वाले वाहनों को रेलवे स्टेशन चौराहा एवं शौकत अली तिराहा की ओर डायवर्ट किया जाएगा। -एससीबसु रोड जीटीरोड चौराहे से कोतवाली की तरफ आने वाले वाहनों को जानसेनगंज चौराहे की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। - रानी मंडी से कोतवाली की तरफ आने वाले वाहनों को अतरसुइया गोल पार्क होकर दरियाबाद की ओर डायवर्ट किया जाएगा। -भारती भवन से लोकनाथ एवं लोकनाथ से कोतवाली की तरफ आने वाले वाहनों को कोठापार्चा की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। -अजंता सिनेमा चौराहा जीरो रोड घंटाघर की ओर आने वाले वाहनों का चमेलीबाई धर्मशाला एवं विवेकानन्द मार्ग की ओर डायवर्ट किया जाएगा। - शाहगंज चौराहे से ठठेरी बाजार की तरफ आने वाले वाहनों को रेलवे स्टेशन जंक्शन चौराहा एवं जानसेनगंज की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। -रामबाग बस स्टैण्ड चौराहे से ईदगाह एवं चंद्रलोक सिनेमा की तरफ आने वाले वाहनों को कोठापार्चा एवं रामबाग रेलवे फाटक की ओर डायवर्ट किया जाएगा। -रामबाग सुन्दरम टावर चौराहा से जानसेनगंज की तरफ आने वाले वाहनों को रामबाग रेलवे फाटक की ओर डायवर्ट किया जाएगा। - कोठापार्चा से लोकनाथ की ओर आने वाले वाहनों को गऊगाट की ओर डायवर्ट किया जाएगा। - पुलिस चौकी बहादुरपुर से ईदगाह एवं कोतवाली की तरफ आने वाले वाहनों को कोठापर्चा चौराहे की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। - लोकसेवा आयोग चौराहा से धोबीघाट चौराहा की तरफ आने वाले वाहनों को म्योहाल चौराहा की ओर डायवर्ट किया जायेगा जो म्योहाल, धोबीघाट, विवेकानन्द चौराहा होकर कानपुर रोड पर जाएगा। - वाराणसी, लखनऊ की तरफ जाने वाले वाहनों को धोबीघाट चौराहा से डायवर्ट किया जायेगा जो म्योहाल चौराहा होते हुये गंतव्य को जाएंगे। - महिला ग्राम से चकिया साइड जाने वाले वाहनों को महिलाग्राम फ्लाई ओवर से नहीं जाने दिया जायेगा, महिला ग्राम से डायवर्ट किया जाएगा।- कर्बला चौकी से वाहनों का शहर की तरफ आगमन प्रतिबन्धित रहेगा ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें