ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशअचानक बदला कामायनी का प्लेटफॉर्म

अचानक बदला कामायनी का प्लेटफॉर्म

मुम्बई से वाराणसी जा रही कामायनी एक्सप्रेस का प्लेटफॉर्म अचानक बदलने पर मुसाफिरों में अफरातफरी मच गई। अचानक सामान लेकर सीढ़ियों की ओर भागने के चक्कर में कई मुसाफिर गिर पड़े। किसी प्रकार लोग दूसरे...

अचानक बदला कामायनी का प्लेटफॉर्म
हिन्दुस्तान टीम,इलाहाबादThu, 22 Jun 2017 08:21 PM
ऐप पर पढ़ें

मुम्बई से वाराणसी जा रही कामायनी एक्सप्रेस का प्लेटफॉर्म अचानक बदलने पर मुसाफिरों में अफरातफरी मच गई। अचानक सामान लेकर सीढ़ियों की ओर भागने के चक्कर में कई मुसाफिर गिर पड़े। किसी प्रकार लोग दूसरे प्लेटफॉर्म पर पहुंचे। कामायनी एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर 7-8 पर आती है। गुरुवार को लोग ट्रेन का इंतजार कर रहे थे कि अचानक एनाउंस हुआ कि कामायनी एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर छह पर आएगी। यात्री किसी प्रकार प्लेटफॉर्म पर पहुंचे। तकरीबन 15 मिनट बाद टे्रन आई। जिस वक्त टे्रन का प्लेटफॉर्म बदलने की घोषणा की गई उस वक्त प्लेटफॉर्म खाली था। आरोप है कि अवैध वेंडरों से सेटिंग कर रेलवे ट्रेनों का प्लेटफॉर्म बदल देता है। मुम्बई रूट की ट्रेनें प्लेटफॉर्म नंबर सात-आठ, नौ और 10 पर लगती है। प्लेटफॉर्म नंबर चार और छह दिल्ली की डाउन लाइन की ट्रेनों के लिए रखा गया है। प्लेटफॉर्म नंबर सात की ट्रेन को प्लेटफॉर्म नंबर आठ, नौ या 10 पर लेना अधिक आसान है। क्योंकि छह नंबर पर ट्रेन को लगाते ही दिल्ली की डाउनलाइन की ट्रेनें प्रभावित होती है। शाम के वक्त जब कामायनी का प्लेटफॉर्म बदला गया उस वक्त दिल्ली की डाउनलाइन की टे्रनों के आने का वक्त रहता है। ऐसे में डाउनलाइन की सभी ट्रेनें आउटर पर खड़ी होती है। वहां घनश्याम नगर की ओर अवैध वेंडर सामान सप्लाई कर कमाई करते हैं। बताया जा रहा है कि कामायनी का प्लेटफॉर्म बदलने की घोषणा के पांच मिनट बाद प्लेटफॉर्म नंबर सात पर एक पैसेंजर आई। इसके बाद भी प्लेटफॉर्म नंबर आठ खाली था। ऐसे में आठ नंबर पर ट्रेन को लगाना आसान था। क्योंकि इससे मुसाफिरों को सिर्फ अपनी पीठ की ओर घूमना पड़ता। दूसरे प्लेटफॉर्म बदलने के लिए एक सीढ़ी भी न चढ़नी पड़ती। ऐसे ही सुबह दुर्ग नवतनवा को भी प्लेटफॉर्म नंबर नौ-10 के बजाए प्लेटफॉर्म नंबर छह पर लिया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें