ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशगंगा आरती के साथ दस दिनी महोत्सव शुरू

गंगा आरती के साथ दस दिनी महोत्सव शुरू

दस दिनों तक चलने वाले राष्ट्रीय गंगा महोत्सव की शुरूआत शुक्रवार को गंगा आरती के साथ हो गई। हरिहर आरती समिति की ओर से होने वाले महोत्सव 16वें राष्ट्रीय गंगा महोत्सव की शुरूआत अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष...

गंगा आरती के साथ दस दिनी महोत्सव शुरू
Center,AllahabadFri, 26 May 2017 08:52 PM
ऐप पर पढ़ें

दस दिनों तक चलने वाले राष्ट्रीय गंगा महोत्सव की शुरूआत शुक्रवार को गंगा आरती के साथ हो गई। हरिहर आरती समिति की ओर से होने वाले महोत्सव 16वें राष्ट्रीय गंगा महोत्सव की शुरूआत अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष स्वामी नरेन्द्र गिरी और मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति विजय लक्ष्मी ने गंगा आरती कर की। न्यायमूर्ति विजय लक्ष्मी ने कहा कि गंगा को साफ बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने समिति के सदस्यों को बधाई दी। स्वामी नरेन्द्र गिरी ने कहा कि गंगा के प्रति हम सभी सजग और समर्पित रहें। गंगा के पूजन अर्चन सेवा से हमारा जीवन धन्य होगा। कार्यक्रम संयोजक अवधेश गुप्ता ने कहा कि गंगा महोत्सव में प्रत्येक दिन गंगा स्वच्छता संकल्प पत्र भरे जाएंगे। साथ ही जनता के बीच स्वच्छ गंगा के लिए जनजागरुकता कार्यक्रम किए जाएंगे। मुम्बई की पार्श्व गायिका एकता केसर ने अपने भक्ति भजनों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। संस्था के अध्यक्ष सुरेश चन्द्रा ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर प्रमोद पांडे, लालजी यादव, संजीव मेहरोत्रा, राधेश्याम, रेनू मिश्रा, रामचन्द्र, मीडिया प्रभारी नरेन्द्र मौर्या समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहें। गंगा महोत्सव में होंगे ये कार्यक्रम27 को कवि सम्मेलन, 28 को ब्रज मथुरा की फूलों की होली, 29 को गंगा यमुना पर के्द्रिरत नृत्य वाटिका, 30 को स्तुति व भजन कार्यक्रम, 31 को भजन संध्या, एक जून को सांस्कृतिक संध्या, दो जून को मुम्बई के भजन गायको की ओर से भजन संध्या कार्यक्रम, तीन जून को बादल ग्रुप की ओर से जागरण, चार जून को सार्वजनिक पूजन और शाम को प्रसाद वितरण, भंडारा और पांच जून को सुबह 8 बजे मूर्ति विसर्जन किया जाएगा। निशुल्क प्रशिक्षण का आयोजनइलाहाबाद। घंुघरु प्रशिक्षण संस्थान की ओर से 20 मई से पीताम्बर मेमोरियल स्कूल में पन्द्रह दिनी निशुल्क शिक्षार्थियों को गायन, वादन और नृत्य का प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं। संस्था की अध्यक्ष मीना खन्ना ने यह जानकारी दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें