ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अलीगढ़ 40 वर्ष पुराने पीपल के वृक्ष को शिफ्ट कर दिया वृक्ष संरक्षण का संदेश

40 वर्ष पुराने पीपल के वृक्ष को शिफ्ट कर दिया वृक्ष संरक्षण का संदेश

शहर में पौधरोपण का कार्य तो तमाम संस्थाओं द्वारा किया जाता है, लेकिन रविवार को पहली बार सड़क के बीच में आने वाले 40 वर्ष पुराने पीपल के वृक्ष को जड़ सहित एक स्थान से दूसरे स्थान पर लगाया गया। जाफरी...


40 वर्ष पुराने पीपल के वृक्ष को शिफ्ट कर दिया वृक्ष संरक्षण का संदेश
हिन्दुस्तान टीम,अलीगढ़Sun, 20 Aug 2017 09:59 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर में पौधरोपण का कार्य तो तमाम संस्थाओं द्वारा किया जाता है, लेकिन रविवार को पहली बार सड़क के बीच में आने वाले 40 वर्ष पुराने पीपल के वृक्ष को जड़ सहित एक स्थान से दूसरे स्थान पर लगाया गया। जाफरी ड्रेन के निकट ओजोन सिटी पर दो जेसीबी की मदद से 600 किलो के पीपल वृक्ष को विधि-विधान से लगाए जाने का कार्य किया गया। रामघाट रोड से दिल्ली-कानपुर रोड को जोड़ने वाली जाफरी ड्रेन के साइड से जा रही सड़क के बीच में एक पीपल का पेड़ आ रहा था। वृक्षारोपण के साथ ही उसके संरक्षण के लिए वन विभाग व अलीगढ़ विकास प्राधिकरण के सहयोग से ओजोन बिल्डर्स द्वारा वृक्ष को शिफ्ट किए जाने का कार्य शुरू किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत छर्रा विधायक रवेन्द्र पाल सिंह और एडीए वीसी निशा गोयल द्वारा पूजा-अर्चना के साथ की गई। इसके बाद वृक्ष को धरती से अलग जेसीबी और हाइड्रा द्वारा ओजोन सर्किल तक ले जाया गया। एडीए जेई निमिष गुप्ता और ओजोन अधिकारी नासिर अब्बास ने बताया कि वृक्ष को लगाए जाने के साथ ही उसका संरक्षण किया जाना बेहद जरूरी है। इस दौरान ओजोन बिल्डर्स के चेयरमैन प्रवीण मंगला, डायरेक्टर संजीव मदान, प्रोजेक्ट मैनेजर कमलेश्वर शर्मा, एडीए ठेकेदार मनोज कुमार डालू आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें