ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अलीगढ़रोक के बाद भी चलती मिली ट्रेवल्स एजेंसी की बस

रोक के बाद भी चलती मिली ट्रेवल्स एजेंसी की बस

ट्रेवल्स एजेंसी की परमिट पर अलीगढ़ से दिल्ली के लिए सवारी लेकर चलने वाली बस पर रोक के बाद भी कोई असर नहीं हो सका है। गुरुवार को सूचना मिलने पर एआरटीओ दिनेश कुमार ने टीम के साथ सिविल लाइन क्षेत्र में...

रोक के बाद भी चलती मिली ट्रेवल्स एजेंसी की बस
हिन्दुस्तान टीम,अलीगढ़Thu, 13 Jul 2017 11:09 PM
ऐप पर पढ़ें

ट्रेवल्स एजेंसी की परमिट पर अलीगढ़ से दिल्ली के लिए सवारी लेकर चलने वाली बस पर रोक के बाद भी कोई असर नहीं हो सका है। गुरुवार को सूचना मिलने पर एआरटीओ दिनेश कुमार ने टीम के साथ सिविल लाइन क्षेत्र में एएमयू सर्किल के पास चल रहे अवैध बस अड्डे पर छापा मारा। इस दौरान एक बस को सीज किया गया। संघ नेता आमिर रशीद और छात्र नेता जियाउर्रहमान ने अलीगढ़ से दिल्ली के बीच नियम विरुद्ध चलने वाली बसों की शिकायत मुख्यमंत्री व परिवहन मंत्री से ट्विटर पर की थी। जिसके बाद परिवहन विभाग के अधिकारी हरकत में आ गए थे। अधिकारियो ंने जिलेभर में अभियान चलाया था। उस दौरान टीम ने कादरी ट्रेवल्स की दो बसों को पकड़कर सीज किया था। अधिकारियों के मुताबिक टूर एंड ट्रेवल्स की परमिट पर सवारियां नहीं ले जाई जा सकती हैं। जबकि मौके पर ऐसा ही होते मिला था। गुरुवार को परिवहन विभाग की टीम ने एएमयू सर्किल के पास कादरी ट्रेवल्स की एक बस यूपी81 बीटी7597 को भी पकड़ा औप सीज कर दिया। छात्रनेता ने दी थी धरने की चेतावनी छात्र नेता ज़ियाउर्रहमान ने बस अड्डा बन्द न होने पर शुक्रवार से आरटीओ आफिस पर धरना देने की चेतावनी दी थी । एआरटीओ की कार्यवाही के बाद छात्र नेता ज़ियाउर्रहमान ने धरना स्थगित कर दिया है । उन्होंने कहा कि एआरटीओ की कार्यवाही से संतुष्ट हैं यदि इसके बाद भी अवैध बस अड्डा चलेगा तो फिर धरना देंगे ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें