ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अलीगढ़2500 दवा दुकानें आज रहेंगी बंद, हड़ताल पर दवा कारोबारी

2500 दवा दुकानें आज रहेंगी बंद, हड़ताल पर दवा कारोबारी

सरकार की नीतियों के विरोध में दवा दुकानें मंगलवार को बंद रहेंगी। जिले के 2500 फुटकर और थोक दवा कारोबारी दुकान बंद कर हड़ताल करेंगे। इससे स्वास्थ्य सेवाओं पर बुरा असर पड़ेगा। मरीजों को इससे जान का जोखिम...

2500 दवा दुकानें आज रहेंगी बंद, हड़ताल पर दवा कारोबारी
Center,AligarhMon, 29 May 2017 10:30 PM
ऐप पर पढ़ें

सरकार की नीतियों के विरोध में दवा दुकानें मंगलवार को बंद रहेंगी। जिले के 2500 फुटकर और थोक दवा कारोबारी दुकान बंद कर हड़ताल करेंगे। इससे स्वास्थ्य सेवाओं पर बुरा असर पड़ेगा। मरीजों को इससे जान का जोखिम हो सकता है। जिला अलीगढ़ केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन के पदाधिकारी मंगलवार को कलक्ट्रेट 11 बजे डीएम को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपेंगे।ई-फार्मेसी, ई-पोर्टल नीति, दवा मूल्य नियंत्रण नीति के विरोध में ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स (एआईओसीडी) ने मंगलवार को देशव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है। जिला अलीगढ़ केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन से जुड़े फुटकर और थोक दवा कारोबारी इस हड़ताल का समर्थन कर रहे हैं। लिहाजा उन्होंने भी दुकानें बंद का ऐलान किया है। जिला अलीगढ़ केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह टिल्लू ने बताया कि ई-फार्मेसी से दवा कारोबारियों को खतरा है। इसके आने से दुकानें चला रहे दवा व्यापारियों को हानि हो रही है। सरकार को इसे बंद करना चाहिए। केमिस्ट के लिए फार्मासिस्ट की डिग्री की अनिवार्यता को समाप्त किया जाए। प्रशासन ने बंद रोकने का किया प्रयासजिला प्रशासन ने दवा दुकानों की बंदी को रोकने का प्रयास किया। अधिकारियों ने जिला अलीगढ़ केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों को कहा कि दवा आवश्यक वस्तु है। दवा दुकानों की बंदी आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 का उल्लंघन है। इस पर शाम को एसोसिएशन की आपात बैठक में विचार हुआ। दवा कारोबारियों ने कहा कि वह अपनी दुकानें बंद रखेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें