ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अलीगढ़पेटीएम से सॉफ्टबैंक के जुड़ने पर बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

पेटीएम से सॉफ्टबैंक के जुड़ने पर बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

अलीगढ़वासियों के लिए गर्व की बात है कि इसी शहर के रहने वाले विजयप्रकाश शर्मा की ऑनलाइन वॉलेट कंपनी पेटीएम से जापान की दिग्गज कंपनी सॉफ्टबैंक ग्रुप भी जुड़ गया है। सॉफ्टबैंक का इंटरनेट और टेलीकॉम बिजनेस...

पेटीएम से सॉफ्टबैंक के जुड़ने पर बढ़ेंगे रोजगार के अवसर
Center,AligarhMon, 22 May 2017 08:41 PM
ऐप पर पढ़ें

अलीगढ़वासियों के लिए गर्व की बात है कि इसी शहर के रहने वाले विजयप्रकाश शर्मा की ऑनलाइन वॉलेट कंपनी पेटीएम से जापान की दिग्गज कंपनी सॉफ्टबैंक ग्रुप भी जुड़ गया है। सॉफ्टबैंक का इंटरनेट और टेलीकॉम बिजनेस के क्षेत्र में काफी बड़ा नाम है। ऐसा होने से टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में पेटीएम को और अधिक मजबूती मिलेगी। वहीं आने वाले समय में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। पेटीएम के संस्थापक विजयप्रकाश शर्मा अलीगढ़ के रहने वाले हैं। नौरंगाबाद क्षेत्र में उनका मकान है। जहां आज भी उनके पिता सुलोमप्रकाश शर्मा सहित पूरा परिवार रहता है। हिन्दुस्तान से बात करते हुए पेटीएम संस्थापक के पिता ने बताया कि बीते दिनों में यह चर्चा रही थी कि पेटीएम चीन की फर्म है। जबकि ऐसा नहीं है। चीन की फर्म अलीबाबा ने पेटीएम की मूल कंपनी वन-97 में निवेश किया था। वहीं अब जापान की दूरसंचार क्षेत्र की दिग्गज कंपनी सॉफ्टबैंक ने नौ हजार करोड़ के निवेश का ऐलान किया है। यह वन-97 कम्यूनिकेशंस की अब तक की सबसे बड़ी हिस्सेदारी है। -निवेशकों के लिए बनेगा बेहतर माहौल उन्होंने बताया कि भारतीय के पास निवेश के लिए बेहतर माहौल बन रहा है। सॉफ्टबैंक के साथ जुड़ने से यूजर आधार बढ़ेगा। इसके साथ ही सुविधाओं का भी विस्तार होगा। निश्चित ही भविष्य में देश में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। वहीं टेक्नोलॉजी की क्षेत्र में और अधिक मजूबती मिलेगी। -आज से शुरू हो जाएगा पेटीएम पेमेंट बैंक मोबाइल वॉलेट कंपनी पेटीएम आज से यानि मंगलवार से पेटीएम पेमेंट बैंक होने जा रही है। कंपनी को पूर्व में ही आरबीआई से पेमेंट बैंक का लाइसेंस मिल चुका है। अब तक जो भी पेटीएम वॉलेट के यूजर हैं। उसमें जो भी पैसा है वह पेटीएम बैंक में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। इस बैंक में एक लाख रूपए तक की राशि जमा की जा सकती है। वहीं एक लाख रूपए तक ट्रांसफर किए जा सकते हैं। पेटीएम पेमेंट बैंक अपने उपभोक्ताओं को जमा रकम पर ब्याज भी देगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें