ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अलीगढ़अलीगढ़ में सांड ने ली अब तक तीन लोगों की जान

अलीगढ़ में सांड ने ली अब तक तीन लोगों की जान

क्षेत्र के गांव तोछीगढ़ का एक आवारा सांड खूनी हो गया है। शुक्रवार को फिर इस आवारा सांड ने एक वृद्ध को पटक-पटक कर मार डाला। सांड अब तक महिला सहित तीन लोगों की जान ले चुका है। एक दर्जन लोगों को घायल कर...

अलीगढ़ में सांड ने ली अब तक तीन लोगों की जान
हिन्दुस्तान टीम,अलीगढ़Fri, 01 Sep 2017 09:47 PM
ऐप पर पढ़ें

क्षेत्र के गांव तोछीगढ़ का एक आवारा सांड खूनी हो गया है। शुक्रवार को फिर इस आवारा सांड ने एक वृद्ध को पटक-पटक कर मार डाला। सांड अब तक महिला सहित तीन लोगों की जान ले चुका है। एक दर्जन लोगों को घायल कर चुका है। प्रशासन से शिकायत करने के बावजूद सांड को न पकड़े जाने को लेकर ग्रामीणों ने तहसील मुख्यालय पर पहुंचकर नारेबाजी कर जमकर प्रदर्शन किया। क्षेत्र के गांव तोछीगढ़ में दो माह से सांड ने आतंक मचा रखा है। शुक्रवार की सुबह को मिहीलाल (70वर्ष) पुत्र खचेरमल घर से खेत की तरफ जा रहे थे, तभी सांड ने पीछे से आकर मिहीलाल को सींगों से उठाकर पटक पटक कर मार डाला। इससे मिहीलाल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। खूनी सांड से गांव में आतंक व्याप्त है। सांड दो माह में महिला सहित तीन लोगों किशनलाल, राजवती व मिहीलाल को मौत के घाट उतार दिया है। एक दर्जन दर्जन से ज्यादा लोगों को घायल कर चुका है। गांव में सांड के आतंक से लोगों ने घरों से निकलना बन्द कर दिया है। सांड के आतंक की सूचना ग्रामीणों द्वारा प्रशासन को सांड को पकड़वाने के लिए लिखित रूप से दे चुके हैं। प्रशासन की ओर से मामले में कोई रुचि नही दिखाई गई । शुक्रवार को मिहीलाल की मौत के बाद ग्रामीणों का आक्रोश भडक उठा। तहसील मुख्यालय पर पहुंचकर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। ग्रामीणों के साथ भाजपा कार्यकर्ता कालीचरन गौड़, डा0 संजीव गुप्ता, अनिल बंसल, प्रभात चौधरी आदि तहसील पर पहुंच गये। उपजिलाधिकारी के न होने पर वापस लौट आए। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन की ओर से यदि सांड को नहीं पकड़वाया गया तो उच्चाधिकारियों से मामले की शिकायत की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें