ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अलीगढ़पार्किंग में खोला गया फर्नीचर शोरूम कराया खाली

पार्किंग में खोला गया फर्नीचर शोरूम कराया खाली

नक्शे में तो पार्किंग दिखाकर उसके विपरीत निर्माण करने वालों पर शनिवार को एडीए ने शिकंजा कस दिया। एडीए की टीम ने मैरिस रोड पर पार्किंग स्थल में बने फर्नीचर शोरूम को खाली करवा दिया। इसके अलावा लेखराज...

पार्किंग में खोला गया फर्नीचर शोरूम कराया खाली
Center,AligarhSun, 28 May 2017 01:58 AM
ऐप पर पढ़ें

नक्शे में तो पार्किंग दिखाकर उसके विपरीत निर्माण करने वालों पर शनिवार को एडीए ने शिकंजा कस दिया। एडीए की टीम ने मैरिस रोड पर पार्किंग स्थल में बने फर्नीचर शोरूम को खाली करवा दिया। इसके अलावा लेखराज नगर स्थित बहुमंजिला भवन की पार्किंग में लगे शटर को हटवाया। वहीं रामघाट रोड पर पार्किंग स्थल में बनी दुकानें हटवाने को अल्टीमेटम दिया। शहर के प्रमुख बाजारों में स्थित बहुमंजिला भवनों में पार्किंग नहीं होने को लेकर शासन काफी गंभीर है। बीते दिनों शहरी नियोजन विभाग के प्रमुख सचिव की ओर से ऐसे भवनों को चिन्हित करने के निर्देश भी जारी किए जा चुके हैं। जिनके द्वारा पार्किंग नहीं बनाई गई है। वहीं शहर में कई ऐसे भवन भी हैं। जिनके द्वारा भवन निर्माण के समय तो नक्शे में पार्किंग दिखाई गई, लेकिन भवन निर्माण पूरा करने के बाद पार्किंग सिर्फ नक्शे तक ही सिमट कर रह गई। किसी ने पार्किंग स्थल में शोरूम खोल लिया तो किसी ने रेस्टोरेंट। अब ऐसे में भवनों को चिन्हित किया जा चुका है। बीते दिनों एडीए द्वारा मैरिस रोड पर पार्किंग स्थल में चलने वाले कोहिनूर प्लाजा के ध्वस्तीकरण का आदेश जारी किया था। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक वर्ष 2012-13 में हरप्रीत, गुरुजीत और परमजीत सिंह के नाम से 250 वर्गगज में जी प्लस टू का मानचित्र स्वीकृत किया गया था। जिसके बाद शोरूम मालिक द्वारा तीन दिन का समय सिटी मजिस्ट्रेट विमल अग्रवाल से लिया गया। शनिवार को एडीए की टीम शोरूम पर पहुंच गई। जिसके बाद शोरूम मालिक ने पार्किंग स्थल में बनाए गए शोरूम को खाली कराया गया। अब बुधवार तक पार्किंग स्थल के लिए यहां रैम्प बनाई जाएगी। वहीं लेखराज नगर में पवन कुमार द्वारा एडीए द्वारा बहुमंजिला भवन का नक्शा स्वीकृत कराया गया। यहां पार्किंग स्थल की जगह लगाए गए शटर को एडीए अधिकारियों ने हटवा दिया। यहां भी रैम्प का निर्माण कराया जाएगा। इसके अलावा एडीए अधिकारियों की टीम ने रामघाट रोड जनकपुरी के पास बनाए गए मार्केट में बनी दुकानों को हटाने के लिए पहुंची। जहां हटाने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया। मैरिस रोड पर पार्किंग स्थल में बने फर्नीचर शोरूम को खाली कराया गया है। पार्किंग में वाहन खड़े करन के लिए रैम्प बनाई जाएगी। लेखराज नगर में पार्किंग स्थल में लगाए गए शटर को हटवा दिया गया है। वहीं रामघाट पर भी एक मार्केट में पार्किंग स्थल में बनी दुकानों को हटाने के लिए एक सप्ताह का समय दिया है। -डीएस भदौरिया, एडीए सचिव

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें