ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अलीगढ़शनिवार को चलेगी मौज-मस्ती की पाठशाला

शनिवार को चलेगी मौज-मस्ती की पाठशाला

अब परिषदीय स्कूलों में शनिवार को बच्चों को न तो बस्ता ले जाना होगा और न ही पढ़ाई का बोझ उठाना होगा। उस दिन विद्यालय में केवल मौज-मस्ती की पाठशाला चलेगी। परिषद की ओर से बच्चों का बोझ कम करने की पूरी...

शनिवार को चलेगी मौज-मस्ती की पाठशाला
हिन्दुस्तान टीम,अलीगढ़Wed, 19 Jul 2017 10:17 PM
ऐप पर पढ़ें

अब परिषदीय स्कूलों में शनिवार को बच्चों को न तो बस्ता ले जाना होगा और न ही पढ़ाई का बोझ उठाना होगा। उस दिन विद्यालय में केवल मौज-मस्ती की पाठशाला चलेगी। परिषद की ओर से बच्चों का बोझ कम करने की पूरी तैयारी कर ली गई है। शनिवार को खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधियां और बाल सभाओं का आयोजन किया जाएगा। परिषद ने बच्चों की पढ़ाई का बोझ कम करने की तैयारी कर ली है। इसके तहत सभी जिलो को निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। इसके अनुसार शनिवार को बच्चे बिना बस्ते के पढ़ने जाएंगे। उन्हें उस दिन कॉपी-किताब से कोई मतलब रहेगा और न ही पढ़ाई की कोई टेंशन लेनी होगी। इस दिन केवल और केवल बच्चों को पढ़ाई से अलग गतिविधि करवाई जाएगी। खेलकूद, बालसभा व सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। बच्चे स्कूल में पूरी तरह मौज-मस्ती करेंगे। बेसिक शिक्षा अधिकारी धीरेंद्र कुमार ने बताया कि परिषद का यह उद्देश्य छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए काफी कारगर साबित होगा। लेकिन इस संबंध में निर्देश हैं, रूपरेखा तय नहीं की गई है। आगे जिस तरह से आदेश होंगे। उसी हिसाब से कक्षाओं का संचालन किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें