ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अलीगढ़शहर में स्वाइन फ्लू का एक मरीज ओर मिलने से सनसनी

शहर में स्वाइन फ्लू का एक मरीज ओर मिलने से सनसनी

शहर में स्वाइन फ्लू का एक मरीज और मिलने से सनसनी फैल गई है। इस बार मरीज निजी अस्पताल में मिला है। वहां उसका उपचार किया जा रहा है। स्वाइन फ्लू ने देश भर में कहर बरपाया हुआ है। हाल ही में इस फ्लू ने...

शहर में स्वाइन फ्लू का एक मरीज ओर मिलने से सनसनी
हिन्दुस्तान टीम,अलीगढ़Wed, 16 Aug 2017 08:10 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर में स्वाइन फ्लू का एक मरीज और मिलने से सनसनी फैल गई है। इस बार मरीज निजी अस्पताल में मिला है। वहां उसका उपचार किया जा रहा है। स्वाइन फ्लू ने देश भर में कहर बरपाया हुआ है। हाल ही में इस फ्लू ने अलीगढ़ में भी दस्तक दे दी है। कुछ दिन पहले जेएन मेडिकल कॉलेज में स्वाइन फ्लू के दो मरीज मिलने से सनसनी फैल गई थी। स्वास्थ्य विभाग इस पर अंकुश लगाने के प्रयास कर रहा था। इसी बीच बुधवार को शहर के एक निजी अस्पताल में स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि हुई। यह मरीज विष्णु पुरी स्थित वरुण अस्पताल में भर्ती है। नोरंगाबाद निवासी करीब 40 वर्षीय शांति देवी का अस्पताल में उपचार चल रहा है। अस्पताल के चिकित्सक संजय भार्गव का कहना है कि मरीज उनके पास खांसी जुकाम, सर्दी की हालत में पहुंचा था। उसकी जांच करायी गई तो स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई। चिकित्सक के मुताबिक मरीज का उपचार चल रहा है। साथ ही मरीज में स्वाइन फ्लू की पुष्टि होने पर इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को भी दे दी गई है। स्वाइन फ्लू को दिल्ली से अलीगढ़ लेकर पहुंची महिला निजी चिकित्सालय में भर्ती जिस मरीज में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है, वह भर्ती होने से दो दिन पूर्व दिल्ली होकर आई थी। चिकित्सकोंे का मानना है कि मरीज स्वाइन फ्लू की चपेट में दिल्ली में आया है। अब इसकी यहां फैलने की भी आशंका है। मरीज को देखने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम निजी अस्पताल में स्वाइन फ्लू का मरीज मिलने की सूचना मिली है। उसकी जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग से भी टीम भेजी गई है। विभाग की ओर से स्वाइन फ्लू की रोकथाम के लिए विभिन्न प्रयास किये जा रहे है। - डा. एमएल अग्रवाल, सीएमओ

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें