ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अलीगढ़उद्यान विभाग भी कृषि यंत्रों पर किसानों को देगा अनुदान

उद्यान विभाग भी कृषि यंत्रों पर किसानों को देगा अनुदान

कृषि विभाग की तरह ही अब उद्यान विभाग से किसानों को अनुदान पर कृषि यंत्र मिल सकेंगे। यंत्रों के सीमित होने के चलते किसानों को पहले आओ पहले पाओ के तहत दिया जाएगा। इसके लिए किसानों को आनलाइन पंजीकरण...

उद्यान विभाग भी कृषि यंत्रों पर किसानों को देगा अनुदान
हिन्दुस्तान टीम,अलीगढ़Thu, 21 Sep 2017 10:20 PM
ऐप पर पढ़ें

कृषि विभाग की तरह ही अब उद्यान विभाग से किसानों को अनुदान पर कृषि यंत्र मिल सकेंगे। यंत्रों के सीमित होने के चलते किसानों को पहले आओ पहले पाओ के तहत दिया जाएगा। इसके लिए किसानों को आनलाइन पंजीकरण कराना होगा। इसमें लघु सीमांत किसानों को अनुसूचित जाति व सामान्य वर्ग के आधार पर अनुदान राशि निर्धारित की गई है। अब तक किसानों को कृषि विभाग व सहकारी समितियों की ओर से ही कृषि यंत्रों पर अनुदान या छूट मिलती थी लेकिन अब सरकार ने अधिक से अधिक किसानों को इसका लाभ देने के लिए उद्यान विभाग के जरिए कृषि यंत्रों पर छूट का प्राविधान करते हुए लक्ष्य सौंपा है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि योजना के तहत किसानों को ट्रैक्टर, सिंचाई व दूसरे कार्यों में सहायक कृषि यंत्रों को शामिल किया गया है। इसमें अलग अलग क्षमता का एक एक ट्रैक्टर होने के चलते किसानों का चयन पहले आओ पहले पाओ या फिर लाटरी के जरिए किया जाएगा। इसके लिए सामान्य वर्ग के लघु सीमांत किसानों को 75 हजार का अनुदान दिया जाएगा। इसके अलावा बाकी यंत्रों पर भी 30 हजार तक का अनुदान देने का प्राविधान किया गया है। इसके अलावा जबकि एससी वर्ग के लघु सीमांत किसानों को भी 50 हजार रुपए तक के अनुदान का बंदोबस्त किया है। जिला उद्यान अधिकारी एनके सहानिया ने बताया कि बताया कि कृषि यंत्रों पर अनुदान का लाभ लेने के लिए किसानों को कृषि विभाग की वेबसाइट पर 30 सितंबर तक आन लाइन पंजीकरण कराना होगा। आवेदन आने के बाद किसानों का चयन जरूरत पड़ने पर लाटरी के जरिए किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें