ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अलीगढ़समायोजन में पारदर्शिता के साथ शिक्षकों की समस्याएं दूर की जाएं

समायोजन में पारदर्शिता के साथ शिक्षकों की समस्याएं दूर की जाएं

परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों के समायोजन के नाम पर शिक्षकों का उत्पीड़न किया जा रहा है। अगर शिक्षकों के लंबित प्रमोशन कर दिया जाए, तो समायोजन की आवश्यकता है ही नहीं पड़़ेगी। इसको लेकर जूनियर हाइस्कूल...

समायोजन में पारदर्शिता के साथ शिक्षकों की समस्याएं दूर की जाएं
हिन्दुस्तान टीम,अलीगढ़Wed, 19 Jul 2017 10:20 PM
ऐप पर पढ़ें

परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों के समायोजन के नाम पर शिक्षकों का उत्पीड़न किया जा रहा है। अगर शिक्षकों के लंबित प्रमोशन कर दिया जाए, तो समायोजन की आवश्यकता है ही नहीं पड़़ेगी। इसको लेकर जूनियर हाइस्कूल शिक्षक संघ की ओर से बुधवार को बीएसए कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया गया। इस दौरान धरना स्थल पर पहुंचे एसडीएम कोल पंकज वर्मा और बीएसए धीरेन्द्र कुमार को ज्ञापन सौंप शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण की मांग उठाई। नेतृत्व करते हुए अध्यक्ष डॉ. प्रशांत शर्मा ने बताया कि जिले में शिक्षकों का समायोजन 30 अप्रैल 2017 की छात्र संख्या के आधार पर किया जा रहा है, जो कि गलत है। इसको 30 सितंबर की छात्र संख्या के आधार पर किया जाना चाहिए। प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक पदों पर पदेान्नति की प्रक्रिया काफी समय से लंबित पड़ी हुई है। पहले इन पदों पर पदेान्नति की जानी चाहिए। जिसके बाद समायोजन की आवश्यक ता कम पड़ेगी। प्रोन्नत वेतनमान से काफी शिक्षक वंचित हैं। उन्हें तत्काल प्रोन्नत वेतनमान दिया जाए। वहीं विकलांग और महिलाओं का स्थानान्तरण उनके आवास के करीब ही किया जाए। शिक्षकों को हमेशा ही गैर शैक्षणिक कार्यों में लगाया जाता है, जो कि शिक्षा की गुणवत्ता के लिए नुकसानदायक है। ऐसे में शिक्षकों को किसी अन्य कार्य से मुक्त रखा जाए। जिससे कि वे केवल पढ़ाई पर ही ध्यान दे सकें। वहीं शिक्षकों व कर्मचारियों को 50 वर्ष की आयु पर स्क्रीनिंग द्वारा सेवानिवृत्ति की बात की जा रही है। शिक्षकों के हित को देखते हुए इस पर रोक लगाई जाए। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष विश्वनाथ, जिला मंत्री इन्द्रजीत सिंह, महेश चन्द्र राजपूत, राजेन्द्र शर्मा, सत्यपाल सिंह, यूसुफ जमाल, मो. जाहिद, संजय गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें