ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अलीगढ़रिटायर बैंक मैनेजर के सिर पर प्रहार कर चाकू से किए थे आठ वार

रिटायर बैंक मैनेजर के सिर पर प्रहार कर चाकू से किए थे आठ वार

थाना क्वार्सी क्षेत्र के विष्णुपुरी निवासी रिटायर बैंक मैनेजर कुंजविहारी पर चाकू से आठ बार प्रहार किए गए थे। सिर पर भी तवा से प्रहार किया गया था। यह बात पोस्टमार्टम के बाद पुलिस की तफ्तीश में सामने...

रिटायर बैंक मैनेजर के सिर पर प्रहार कर चाकू से किए थे आठ वार
हिन्दुस्तान टीम,अलीगढ़Wed, 28 Jun 2017 10:59 PM
ऐप पर पढ़ें

थाना क्वार्सी क्षेत्र के विष्णुपुरी निवासी रिटायर बैंक मैनेजर कुंजविहारी पर चाकू से आठ बार प्रहार किए गए थे। सिर पर भी तवा से प्रहार किया गया था। यह बात पोस्टमार्टम के बाद पुलिस की तफ्तीश में सामने आई है। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस की मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। विष्णुपुरी निवासी कुंजविहारी सक्सेना पुत्र श्याम बहादुर सक्सेना भारतीय स्टेट बैंक से अक्टूबर 2007 को मैनेजर के पद से रिटायर हो गए थे। वह ज्यादातर अपने बड़े बेटे अवनीश सक्सेना के पास रहते थे। जबकि पास में दो गली आगे छोटे बेटे शिवेंद्र सक्सेना का मकान है। उसके मकान पर कोई नहीं था। मंगलवार दोपहर जब कुंजविहारी छोटे बेटे के मकान को चेक करने गए तो उनकी चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। इस मामले में छोटे बेटे शिवेंद्र ने अपने साले वैभव सक्सेना व फुफिया सास सीमा सक्सेना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृतक कुंजविहारी के पेट, सीना, गर्दन व हाथों पर चाकू के आठ निशान पाए गए हैं। दोनों हाथों पर चाकू के निशान से स्पष्ट होता है कि कुंजविहारी ने हमलावर से डट कर मुकाबला किया। प्रहार करते वक्त चाकू को हाथों से पकड़ा था, जिससे उनके दोनों हाथों की हथेली कट गई। इतना ही नहीं किचिन से तवा उठाकर उनके सिर पर प्रहार किया गया, जिससे सिर में चोट का निशान है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण सिर पर प्रहार किए जाने से बताई गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। दो से अधिक हो सकते हैं हमलावर सूत्रों के मुताबिक वारदात में दो से अधिक हमलावर हो सकते हैं। एक हमलावर के नंगे पांव के निशान फर्श पर मिले हैं। माना जा रहा है कि दो अन्य लोग मुख्य गेट के अंदर मौजूद रहकर उस ओर आने वालों पर नजर रखे हुए थे। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर आराम से भाग निकले। मृतक के शरीर पर नहीं थे कपड़े पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृतक के शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था। अंडरवियर, बनियान व शर्ट अलग-अलग पड़े हुए थे। इसको लेकर पुलिस पशोपेश में पड़ गई है। अगर वह नहाने जाते थे तौलिया भी आसपास रखी होती, लेकिन तौलिया वहां कहीं नहीं मिली। बाथरूम में भी पानी भरा हुआ नहीं था। क्या हत्यारे ने चाकू के बल पर कपड़े उतरवाए थे, ऐसे ही कई बिंदुओं पर पुलिस पड़ताल में जुटी हुई है। पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा हत्यारोपी मृतक कुंजविहारी के बेटे शिवेंद्र ने अपने साले वैभव व फुफिया सास के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने हत्यारोपियों की तलाश में इगलास में दबिश दी, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। उनकी तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी तफ्तीश कर रही है। हत्यारोपियों की गिरफ्तारी होने पर सच्चाई सामने आ जाएगी। --प्रकाशचंद्र यादव, इंस्पेक्टर क्वार्सी

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें