ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अलीगढ़कासिमपुर पावर हाउस में कर्मचारी की करंट से मौत

कासिमपुर पावर हाउस में कर्मचारी की करंट से मौत

जवां थाना क्षेत्र के कासिमपुर पावर हाउस में सोमवार को वायलर बनाते समय एक कर्मचारी की करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। हादसा देख आसपास के लोगों में भगदड़ मच गई। आनन-फानन में लाइन काटकर सप्लाई बंद कराई...

कासिमपुर पावर हाउस में कर्मचारी की करंट से मौत
हिन्दुस्तान टीम,अलीगढ़Mon, 21 Aug 2017 11:36 PM
ऐप पर पढ़ें

जवां थाना क्षेत्र के कासिमपुर पावर हाउस में सोमवार को वायलर बनाते समय एक कर्मचारी की करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। हादसा देख आसपास के लोगों में भगदड़ मच गई। आनन-फानन में लाइन काटकर सप्लाई बंद कराई गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। हादसा सोमवार की दोपहर करीब एक बजे का है। बलिया के खतौनी निवासी चन्द्रशेखर (22) कासिमपुर पावर हाउस में बैल्डिंग का काम करता था। साथ में पिता रामेश्वर दयाल भी यहीं पर काम करते हैं। पुलिस के अनुसार रोजाना की तरह वह नई यूनिट में वायलर बनाते समय बैल्डिंग कर रहा था। तभी अचानक किसी तरह मशीन में करंट आ गया। करंट की चपेट में आकर चन्द्रशेखर जमीन पर गिर पड़ा। हादसा देख साथ में काम कर रहे लोगों में भगदड़ मच गई। सूचना मिलते ही जवां पुलिस मौके पर पहंुच गई। पुलिस चन्द्रशेखर को अस्पताल लेकर पहंुची,जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। देर शाम परिजन पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर बलिया के लिए रवाना हो गए। 660 मेगावाट यूनिट के वायलर पर एक निजी कंपनी के कर्मचारी को करंट लगने से मौत हो गई थी। उसके शव को घर भेज दिया गया है। मुआवजे की कार्रवाई की जा रही है। करंट कैसे लगा इसकी अभी जांच कराई जा रही है। - यूएस गुप्ता, जीएम

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें