ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अलीगढ़बच्चों के हाथ जल्द आएगा आधार कार्ड

बच्चों के हाथ जल्द आएगा आधार कार्ड

बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों के बच्चों को अगस्त से पहले-पहले आधार कार्ड मिल जाएगा। विभाग ने सत्र की शुरुआत के साथ ही इसको लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी। कार्यदायी संस्था बीआरसी पर कैंप लगा रही है। अगस्त...

बच्चों के हाथ जल्द आएगा आधार कार्ड
हिन्दुस्तान टीम,अलीगढ़Wed, 19 Jul 2017 10:22 PM
ऐप पर पढ़ें

बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों के बच्चों को अगस्त से पहले-पहले आधार कार्ड मिल जाएगा। विभाग ने सत्र की शुरुआत के साथ ही इसको लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी। कार्यदायी संस्था बीआरसी पर कैंप लगा रही है। अगस्त से पहले आधार कार्ड बनाने का काम पूरा कर लिया जाएगा।केंद्र सरकार ने इस सत्र से सभी बच्चों के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया है। जिस बच्चे के पास आधार कार्ड नहीं होगा, उसे न तो स्कूल में प्रवेश मिलेगा और न ही बैंक में खाता खुल पाएगा। शासन से आदेश आने के बाद यह प्रक्रिया पिछले महीने से ही शुरू कर दी गई थी। लेकिन तय की गईं दो कार्यदायी संस्थाओं ने काम शुरू होने से पहले ही काम छोड़ दिया। अब परिषद के निर्देश पर नई कार्यदायी संस्था को इसका जिम्मा सौंपा गया है। संस्था सभी बीआरसी पर कैंप लग रही है। बीएसए धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि आधार कार्ड बनवाने के लिए कार्यदायी संस्था को जिम्मेदारी सौंप दी गई है। सभी एबीएसए इस कार्य को अपनी देखरेख में कराएंगे। अगस्त तक इस कार्य को पूरा कर लिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें