ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अलीगढ़सपा नेता और युवती के प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

सपा नेता और युवती के प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

थाना क्वार्सी में सपा नेता और युवती के प्रेमी के खिलाफ धमकी दिए जाने व गर्भपात कराए जाने का मुकदमा दर्ज कराया गया है। शादी से इंकार करने पर युवती ने पिछले दिनों फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया...

सपा नेता और युवती के प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
हिन्दुस्तान टीम,अलीगढ़Wed, 26 Jul 2017 11:33 PM
ऐप पर पढ़ें

थाना क्वार्सी में सपा नेता और युवती के प्रेमी के खिलाफ धमकी दिए जाने व गर्भपात कराए जाने का मुकदमा दर्ज कराया गया है। शादी से इंकार करने पर युवती ने पिछले दिनों फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया था। पीड़ित पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस पूरे प्रकरण की जांच में जुट गई है। थाना सिविल लाइन क्षेत्र निवासी एक युवती सात साल पहले एक निजी कालेज से कक्षा 11 की पढ़ाई कर रही थी। इस दौरान युवती की अपने ही क्षेत्र के ही एक युवक से मुलाकात हो गई। दोनों छिप-छिपकर मिलने लगे। नजदीकियां बढ़ने पर दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे। शादी का झांसा देकर युवक ने शारीरिक संबंध बना लिए। युवती गर्भवती हुई तो युवक ने उसका गर्भपात भी करा दिया। इस तरह उसका चार बार गर्भपात करा दिया। युवक थाना क्वार्सी क्षेत्र के रजानगर में सिलाई सेंटर चलता था। 20 जुलाई को युवती ने उसके सिलाई सेंटर पर जाकर शादी करने का प्रस्ताव रखा तो युवक ने मना कर दिया। इस पर युवती ने फंंदे से लटककर आत्महत्या का प्रयास किया था। गंभीर हालात में पुलिस ने युवती को अनूपशहर रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। इस मामले में थाना क्वार्सी में पीड़ित युवती के पिता की तहरीर पर पुलिस ने प्रेमी शान मोहम्मद व सपा नेता मुंतजिम किदवई के खिलाफ धारा 307, 319 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि सपा नेता ने पैरवी करते हुए युवती को धमकाया था। उस पर शादी न करने के लिए दबाव बनाया था। इस संबंध में क्वार्सी इंस्पेक्टर दिलीप सिंह का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इधर, सपा नेता मुंतजिम किदवई का कहना है कि राजनीतिक द्वेष के चलते उन्हें फंसाया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें