ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अलीगढ़हत्याभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर बरौला बाईपास पर लगाया जाम, हंगामा

हत्याभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर बरौला बाईपास पर लगाया जाम, हंगामा

थाना बन्नादेवी क्षेत्र के बरौला बाईपास पर छात्र के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मंगलवार को महिलाओं का गुस्सा भड़क गया। सड़क पर जाम लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। काफी देर तक हंगामा होता...

हत्याभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर बरौला बाईपास पर लगाया जाम, हंगामा
हिन्दुस्तान टीम,अलीगढ़Tue, 08 Aug 2017 09:08 PM
ऐप पर पढ़ें

थाना बन्नादेवी क्षेत्र के बरौला बाईपास पर छात्र के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मंगलवार को महिलाओं का गुस्सा भड़क गया। सड़क पर जाम लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। काफी देर तक हंगामा होता रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा दिया तब जाकर लोगों का गुस्सा शांत हो सका। पुलिस ने मौके से पकड़े गए हत्याभियुक्त को जेल भेज दिया। वहीं मृतक के पिता की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। बरौला निवासी विजय लोधी बीए का छात्र था। इलाके के ही कुछ युवकों से उसकी रंजिश चल रही थी। पिता बाईर्पास पर मिठाई की दुकान करते हैं। सोमवार की रात वह अपने दोस्त जितेन्द्र के साथ दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहा था। गली के बाहर पहुंचते ही बाइक सवार तीन युवक मिल गए । दोनों के बीच कहासुनी हो गई थी। बाइक सवारों ने दोनों पर चाकू से हमला कर दिया था। जिसमें विजय की मौत हो गई। दोस्त जितेन्द्र घायल हो गया था। चीखपुकार सुनकर पहुंची भीड़ ने हमलावर अमन को मौके पर दबोच लिया था। जबकि उसके साथी हरिओम व सोनू मौके से फरार हो गए थे। मृतक के पिता की ओर से पुलिस ने अमन,सोनू व हरिओम निवासी बरौला के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे काफी संख्या में एकत्रित महिलाएं और पुरुष बरौला बाईपास पर पहुंच गए, सड़क पर जाम लगा दिया। हत्याभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। करीब आधा घंटे तक जाम लगा रहा। खबर मिलते ही सीओ तृतीय संजीव दीक्षित ,बन्नादेवी इंस्पेक्टर जितेन्द्र पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने हंगामा कर रहे लोगों को आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया तब जाकर जाम खुल सका। इस संबंध में बन्नादेवी इंस्पेक्टर जितेन्द्र दीखित का कहना है कि मौके से पकड़े गए आरोपी को जेल भेज दिया गया है। फरार अभियुक्तों की तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पांच बार किया था चाकू से हमला मृतक विजय पर हमलावरों ने पांच बार चाकू से हमला किया था। मंगलवार को हुए पोस्टमार्ट रिपोर्ट के मुताबिक मृतक के शरीर पर सीने से नीचे चाकू का घाव मिला। वहीं पीठ पर भी चार बार चाकू से हमला बोला गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें