ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अलीगढ़फॉलिक एसिड की कमी के कारण अजीब अवस्था के साथ जन्मा बच्चा

फॉलिक एसिड की कमी के कारण अजीब अवस्था के साथ जन्मा बच्चा

सासनी गेट स्थित राजुल नर्सिंग होम में एक अजीब बच्ची का जन्म हुआ। उसके कमर के हिस्से में सिर के आकार का बड़ा सा हिस्सा उभरा हुआ है। उस कारण उसकी टांगें टेढ़ी हैं। डॉ. अंजुला भार्गव ने बताया कि फॉलिक...

फॉलिक एसिड की कमी के कारण अजीब अवस्था के साथ जन्मा बच्चा
Center,AligarhThu, 25 May 2017 01:00 AM
ऐप पर पढ़ें

सासनी गेट स्थित राजुल नर्सिंग होम में एक अजीब बच्ची का जन्म हुआ। उसके कमर के हिस्से में सिर के आकार का बड़ा सा हिस्सा उभरा हुआ है। उस कारण उसकी टांगें टेढ़ी हैं। डॉ. अंजुला भार्गव ने बताया कि फॉलिक एसिड की कमी के कारण बच्ची को मायलोमेनिंगोसेल नाम विकार है। कृष्णपुरी निवासी सौरभ शर्मा की पत्नी प्रियंका ने बुधवार को बेटी को जन्म दिया। उसकी कमर की तरह सिर के आकार का एक हिस्सा निकला हुआ था। जिस कारण नवजात की टांगे सीधे होने की बजाए मुड़ी हुई हैं। डॉ. अंजुला भार्गव ने बताया कि अलग से निकला हिस्सा मायलोमेनिंगोसेल कहलाता है। ये रीढ़ की हड्डी का विकार है। उन्होंने बताया कि साढ़े आठ महीने की गर्भावस्था में अल्ट्रासाउंड से इस बारे में मालूम हुआ। इतने वक्त पर गर्भपात संभव नहीं है। उन्होंने बताया कि महिलाओं में फॉलिक एसिड की कमी के कारण बच्चों में इस तरह के विकार हो जाते हैं। गर्भावस्था में पानी की कमी के कारण अल्ट्रासाउंड में ऐसे विकार कई बार सामने नहीं आ पाते।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें