ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अलीगढ़एएमयू को मिली सौर ऊर्जा के विषयों पर प्रशिक्षण कराने की मंजूरी

एएमयू को मिली सौर ऊर्जा के विषयों पर प्रशिक्षण कराने की मंजूरी

एएमयू का इलैक्ट्रीकल इंजीनियरिंग तथा इलैक्ट्रीसिटी विभाग इंजीनियरों तथा उद्योग से जुड़े लोगों के लिये शीघ्र ही सौर ऊर्जा के विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करेगा। इस सन्दर्भ में विश्वविद्यालय के...

एएमयू को मिली सौर ऊर्जा के विषयों पर प्रशिक्षण कराने की मंजूरी
हिन्दुस्तान टीम,अलीगढ़Thu, 21 Sep 2017 10:24 PM
ऐप पर पढ़ें

एएमयू का इलैक्ट्रीकल इंजीनियरिंग तथा इलैक्ट्रीसिटी विभाग इंजीनियरों तथा उद्योग से जुड़े लोगों के लिये शीघ्र ही सौर ऊर्जा के विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करेगा। इस सन्दर्भ में विश्वविद्यालय के प्रस्ताव को भारत सरकार के रीन्यूऐबिल एनर्जी मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है।मेम्बर इंचार्ज इलैक्ट्रीसिटी डॉ़ मुहम्मद रेहान ने बताया है कि विश्वविद्यालय की ओर से प्रथम चरण में सरकार की विद्युत वितरण कम्पनियों के इंजीनियरों के लिये दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इसके अतिरिक्त एक पॉच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम “ग्रिड कनेक्टेड सौलर पावर” के विभाग में उद्योगिक हुनर के विकास के लिये आयोजित किया जायेगा। ज्ञात हो कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश का अकेला तथा देश के 14 शैक्षणिक संस्थानों में से एक है जिसे इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन करने की अनुमति भारत सरकार से प्राप्त हुई हैं। विश्वविद्यालय कैम्पस में सौलर पॉवर के प्रोजेक्ट सफलता पूर्वक चल रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें