ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अलीगढ़अलीगढ़ में बुखार के नए वायरस की दस्तक

अलीगढ़ में बुखार के नए वायरस की दस्तक

अलीगढ़ में बुखार के नए वायरस ने दस्तक देकर शहरवासियों की टेंशन बढ़ा दी है। यह वायरस सबसे अधिक 12 साल तक के बच्चों को अपनी चपेट में ले रहा है। तेजी के साथ आ रहे इस बुखार पर दवाइयां भी बेअसर है। बता...

अलीगढ़ में बुखार के नए वायरस की दस्तक
हिन्दुस्तान टीम,अलीगढ़Thu, 03 Aug 2017 11:47 PM
ऐप पर पढ़ें

अलीगढ़ में बुखार के नए वायरस ने दस्तक देकर शहरवासियों की टेंशन बढ़ा दी है। यह वायरस सबसे अधिक 12 साल तक के बच्चों को अपनी चपेट में ले रहा है। तेजी के साथ आ रहे इस बुखार पर दवाइयां भी बेअसर है। बता दें कि शहर में वायरल पिछले लम्बे समय से कहर बरपाता आ रहा है। अस्पतालों में बुखार के मरीजों की संख्या का ग्राफ हर दिन तेजी से बढ़ रहा है। वायरल के साथ मलेरिया की मरीजों की संख्या में भी लगातार वृद्धि हो रही है। स्वास्थ्य विभाग इससे निपटने में पूरी तरह नाकाम था। इसी बीच बुखार के एक नए वायरस ने स्वास्थ्य विभाग से लेकर अभिभावकों तक की टेंशन बढ़ा दी है। पिछले कुछ दिनों से बच्चों में तेजी से बुखार आ रहा है। यह ऐसा बुखार है जिस पर लगाम पाने में दवाइयां भी बेअसर है। चिकित्सकों ने इसकी जड़ तक पहुंचने का प्रयास किया, लेकिन बुखार का यह वायरस अभी तक सभी की पकड़ से दूर है। स्वास्थ्य विभाग को यह भी जानकारी नहीं है कि जिले में इस तरह की किसी वायरस ने दस्तक दी है। यह वायरस 12 वर्ष तक के बच्चों को अपनी चपेट में ले रहा है। जड़ तक पहुंचने में जुटी विशेषज्ञों की टीम यह एक ऐसा वायरस है जो बच्चों को तेजी से अपनी चपेट में ले रहा है। इस बुखार पर दवाइयां भी बेअसर है। विशेषज्ञों की टीम इस बुखार की जड़ तक पहुंचने में जुटी है। -डा. प्रदीप बंसल, बाल रोग विशेषज्ञ अभिभावक इन बातों का ध्यान रखे -बच्चों को हवा से दूर रखे। -ज्यादा भीड़भाड वाले क्षेत्रों में न जाने दें। -साफ सफाई का विशेष ध्यान रखे। -खुले खानपान से दूर रहे। -फलों का सेवन ज्यादा करें। -अभी इस तरह के किसी वायरस की जानकारी उन्हे नहीं है। ऐसा कोई मामला सामने आता है तो टीमें लगाकर जल्द से जल्द अंकुश पा लिया जाएगा। -राहुल कुलश्रेष्ठ, जिला मलेरिया अधिकारी

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें