ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आगराकैंट स्टेशन पर धमाका होने वाला है, सुनते ही पुलिस के उडे़ होश

कैंट स्टेशन पर धमाका होने वाला है, सुनते ही पुलिस के उडे़ होश

एमजी रोड पर मंगलवार सुबह एक युवक ने डायल 100 की गाड़ी रोककर पुलिस को जो कुछ बताया, उससे महकमे में खलबली मच गई। युवक का कहना था कि कैंट स्टेशन पर उसने दो युवकों को बात करते सुना है। वे स्टेशन पर धमाका...

कैंट स्टेशन पर धमाका होने वाला है, सुनते ही पुलिस के उडे़ होश
Center,AgraTue, 23 May 2017 07:34 PM
ऐप पर पढ़ें

एमजी रोड पर मंगलवार सुबह एक युवक ने डायल 100 की गाड़ी रोककर पुलिस को जो कुछ बताया, उससे महकमे में खलबली मच गई। युवक का कहना था कि कैंट स्टेशन पर उसने दो युवकों को बात करते सुना है। वे स्टेशन पर धमाका करने वाले हैं। इस पर स्टेशन पर फोर्स पहुंच गया। काफी देर चेकिंग में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। पुलिस सूचना देने वाले पर नजर बनाए हुए है। सुबह तकरीबन 10.30 बजे डीएम कार्यालय के सामने से डायल 100 की गाड़ी गुजर रही थी। तभी एक युवक ने गाड़ी रुकवा ली। उसने पुलिस को बताया कि वह कैंट स्टेशन पर अपनी सास को छोड़ने गया था। वाहन स्टैंड के पास उसने दो युवकों को आपस में बात करने सुना। युवक के मुताबिक दोनों बात कर रहे थे कि आज शाम कैंट स्टेशन को धमाकों से उड़ा दिया जाएगा। वह घबराकर वहां से आ गया। युवक ने अपना नाम कुतलूपुर, ईदगाह निवासी अजय बताया। इसकी सूचना स्टाफ ने तत्काल एसपी सिटी अनुपम सिंह को दी। एसपी सिटी के निर्देश पर पुलिस ने पूछताछ के लिए युवक को साथ ले लिया। बाद में फोर्स स्टेशन पर पहुंच गया। आरपीएफ और जीआरपी भी बुला ली गई। बम निरोधक दस्ते और डाग स्क्वायड संग पूरे स्टेशन परिसर में सघन चेकिंग की गई। कई ट्रेनों और सरकुलेटिंग एरिया में भी चेकिंग की गई। काफी देर तक चेकिंग में पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। पुलिस को युवक पर शक पुलिस ने युवक के बारे में पड़ताल की। क्षेत्रीय पार्षद को भी बुलाया गया। पुलिस पूछताछ में पता चला कि युवक नशे का आदी है। माना जा रहा है कि उसकी शरारत भी हो सकती है। फिलहाल पुलिस ने युवक को छोड़ दिया है। उसकी गतिविधि पर निगाह रखे हुए हैं। उसकी बात को भी पुलिस हल्के में नहीं ले रही। लिहाजा स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की हुई है। कैंट स्टेशन पर लगातार मिल रही हैं धमकी कैंट स्टेशन लगातार आतंकियों के निशाने पर बना हुआ है। लगातार यहां धमकी मिल रही हैं। इसी के मद्देनजर सोमवार को युवकी की बात को पुलिस ने नहीं नकारा। उसके कहने पर तत्काल अलर्ट हुई पुलिस ने सभी जगह कड़ाई से जांच पड़ताल की है। - युवक की सूचना पर सघन चेकिंग कराई गई। स्टेशन और आसपास कड़ी सुरक्षा रखी जा रही है। युवक पर भी निगाह रखी जा रही है। - अनुपम सिंह, एसपी सिटी। पहले भी इस तरह मिल चुकी है धमकी - डेढ़ माह पहले कैंट स्टेशन से आगे भांडई रेलवे स्टेशन के पास रेलवे लाइन पर धमकी भरा पत्र मिला था। इसमें ट्रैक और कैंट स्टेशन पर धमाका किए जाने की बात लिखी हुई थी। - लगभग तीन माह पूर्व कैंट स्टेशन के आउटर में दो धमाके हुए थे। पुलिस ने पड़ताल में उसे देशी बम का धमाका करार दिया, हालांकि इस घटना ने पुलिस सहित एटीएस व सेना पुलिस के भी होश उड़ा दिए थे। - लगभग सात माह पहले कैंट स्टेशन के आउटर में एफसीआई गोदाम के पास भी आरपीएफ को एक धमकी भरा पत्र मिला था। इसमें भी कैंट स्टेशन को उडाने की धमकी मिली थी। - लगभग पांच माह पूर्व लखनऊ में आईएस का कथित आतंकी पुलिस एनकाउंटर में मारा गया था। उसके पास से रेलवे का नक्शा बरामद हुआ था। इसमें दिल्ली से आगरा होकर मुंबई वाला यही रूट अंडरलाइन मिला था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें