ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आगरासुहागनगरी के रेलवे ट्रैक, स्टेशन, मंदिरों में चला स्वच्छता अभियान

सुहागनगरी के रेलवे ट्रैक, स्टेशन, मंदिरों में चला स्वच्छता अभियान

सुहागनगरी में हिन्दुस्तान के अभियान के पांचवे दिन स्वच्छता का पाठ पढ़ाने के लिए रेलवे स्टेशनों, देवी मंदिरों में अभियान चलाया। रेलवे ट्रैक पर फैली गंदगी, पौधों को साफ कराया। इस दौरान नगर निगम, विभिन्न...

सुहागनगरी के रेलवे ट्रैक, स्टेशन, मंदिरों में चला स्वच्छता अभियान
हिन्दुस्तान टीम,आगराSun, 24 Sep 2017 02:08 PM
ऐप पर पढ़ें

सुहागनगरी में हिन्दुस्तान के अभियान के पांचवे दिन स्वच्छता का पाठ पढ़ाने के लिए रेलवे स्टेशनों, देवी मंदिरों में अभियान चलाया। रेलवे ट्रैक पर फैली गंदगी, पौधों को साफ कराया। इस दौरान नगर निगम, विभिन्न समाजसेवी संगठनों द्वारा भाग लिया गया। नगर निगम फिरोजाबाद से नगर आयुक्त कमलेश कुमार, अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर बीएन द्विवेदी, आरपीएफ एसआई अमित चौधरी ने हिन्दुस्तान के मां कसम हिन्दुस्तान को स्वच्छ रखेंगे अभियान में भाग लिया। इस दौरान शहर के समाजसेवी संगठनों ने भाग लिया। हिन्दू युवा वाहिनी ने अपनी टीमों के साथ नगर निगम संग मिलकर रेलवे ट्रैकों, रेलवे स्टेशन पर सफाई की। ट्रैक पर कूड़ा नहीं फैलाने, रेलवे स्टेशन को स्वच्छ रखने की लोगों को सलाह दी गई। वहीं दूसरी ओर हिन्दुस्तान के बैनरतले भाजपा के पदाधिकारियों, हरियाणा पंजाब राजस्थान बैंगल एसोसिएशन, यूपी बिहार बंगाल बैंगल एसोसिएशन, नेपाल चूड़ी विक्रेता संघ ने सफाई अभियान चलाया। इस दौरान मंदिर में आने वाले महिला और पुरुषों को सफाई के प्रति आगाह किया। उनको हिन्दुस्तान के बैनरतले शपथ दिलाई कि वे न तो गंदगी करेंगे और न किसी को करने देंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें