ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आगरास्कूल जाएंगे मगर पढ़ाएंगे नहीं शिक्षामित्र

स्कूल जाएंगे मगर पढ़ाएंगे नहीं शिक्षामित्र

ताजनगरी के स्कूलों में शिक्षामित्र पहुंचेंगे हालांकि शिक्षण कार्य नहीं करेंगे। शिक्षामित्रों ने साफ कर दिया है कि जब तक सरकार उनकी मांगों पर निर्णय नहीं लेती है। उनका आंदोलन जारी रहेगा। ऐसे में...

स्कूल जाएंगे मगर पढ़ाएंगे नहीं शिक्षामित्र
हिन्दुस्तान टीम,आगराMon, 18 Sep 2017 03:20 PM
ऐप पर पढ़ें

ताजनगरी के स्कूलों में शिक्षामित्र पहुंचेंगे हालांकि शिक्षण कार्य नहीं करेंगे। शिक्षामित्रों ने साफ कर दिया है कि जब तक सरकार उनकी मांगों पर निर्णय नहीं लेती है। उनका आंदोलन जारी रहेगा। ऐसे में स्कूलों में पढ़ाई पटरी पर आना अभी संभव नहीं है।  बता दें कि पहले सुप्रीम कोर्ट के फैसले और फिर सरकार के 10 हजार रुपये मानदेय के विरोध में शिक्षामित्र आंदोलनरत हैं। शिक्षामित्र जनपद से लेकर लखनऊ और फिर दिल्ली तक प्रदर्शन कर चुके हैं। अब शिक्षामित्रों ने स्कूल में लौटकर आंदोलन को जारी रखने का फैसला लिया है। शिक्षामित्र शिक्षण कार्य का बहिष्कार जारी रखेंगे। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र छौंकर के ने कहा कि शिक्षामित्र सरकार के फैसले के साथ नहीं हैं। वह 10 हजार रुपये का मानदेय स्वीकार नहीं करेंगे। शिक्षामित्रों का आंदोलन जारी रहेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें